यूपी बोर्ड(U.P Board) का रिजल्ट जारी: 10वीं में प्रियांशी सोनी और 12वीं में शुभ छाबरा ने किया टॉप
मुख्यधारा डेस्क
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार, को कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही परिणाम और मार्क्स ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। यदि किसी छात्र या छात्रा को उम्मीद से कम मार्क्स मिलते हैं तो वे अपनी कापियों की फिर से जांच के लिए स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं।प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया गया। यूपीएमएसपी द्वारा स्क्रूटिनी को लेकर अपडेट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। 10वीं में 86 फीसदी लड़के और 93 फीसदी लड़कियां पास हुईं।
यूपी बोर्ड 12वीं में 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 83 फीसदी लड़कियां पास हुईं और 69 फीसदी लड़के पास हुए। 10वीं में 600 में से 590 अंक हासिल कर सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया। दूसरे नंबर पर कुशाग्र पांडे, कानपुर देहात 587, निश्खत नूर, अयोध्या 587, अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586, कृष्णा झा, मथुरा 586 श्रेयसी सिंह, सुल्तानपुर 586 प्राप्त किए।
वहीं यूपी बोर्ड इंटर में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप। महोबा के शुभ छाबरा – 97.80 फीसदी अंक, पीलीभीत के सौरभ गंगवार – 97.20 फीसदी अंक, इटावा की अनामिका – 97.20 फीसदी अंक फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय – 97 फीसदी अंक, फतेहपुर की खुशी – 97.00 फीसदी अंकसिद्धार्थनगर की सुप्रिया – 97 फीसदी अंक, इटावा के शिव – 96.80 फीसदी अंक, कन्नौज के पीयूष तोमर – 96.80 फीसदी अंक, प्रयागराज की सुबाषना – 96.80 फीसदी अंकफतेहपुर के बिक्रम सिंह – 96.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा 8753 केंद्रों पर 16 फरवरी से शुरू हुई थी। तीन मार्च को हाईस्कूल और चार मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई थी। इसमें कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 54,54,174 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जबकि 4,31,571 ने परीक्षा छोड़ दी थी।
मूल्यांकन कार्य 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था, जो कि तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को संपन्न हो गया था। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराया गया है। कक्षा 10वीं उत्तर प्रदेश के परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि सहित क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा।
यह भी पढें : Kedarnath dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, बाबा के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
सीएम योगी की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले छात्रों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले छात्रों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।