Header banner

ब्रेकिंग: वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने “बिल लाओ इनाम पाओ” (Bill Lao Inam Pao) योजना के मार्च माह का लक्की ड्रा निकाला

admin
IMG 20230501 WA0076

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने “बिल लाओ इनाम पाओ” (Bill Lao Inam Pao) योजना के मार्च माह का लक्की ड्रा निकाला

देहरादून/मुख्यधारा

वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना के मार्च माह का लक्की ड्रा निकाला। इस दौरान 500 स्मार्ट फ़ोन, 500 स्मार्ट वाच, 500 एयर फ़ोन के विजेताओं की घोषणा की गई।

रिंग रोड स्थित राज्य कर आयुक्त मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि लकी ड्रा में 35180 बिलों को शामिल किया गया है। योजना के अन्तर्गत अब तक 35,803 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 1,05,716 बिल अपलोड किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश के विकास एवं कर संग्रह में वृद्धि हेतु जनता के योगदान को प्रोत्साहित करना है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष 2021-22 में अर्जित रु0 5973 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2022-23 में रु0 7340 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 23 % अधिक है। माह अप्रैल, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 745 करोड़ की तुलना में माह अप्रैल, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 838 करोड़ है, जो कि लगभग 12 % अधिक है।

IMG 20230501 WA0077

मंत्री डॉ अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को BLIPUK App पर अपलोड किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे, इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है।

लकी ड्रॉ की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री द्वारा समस्त जनता से खरीद पर बिल प्राप्त करते हुए राज्य के विकास तथा खुशहाली में योगदान देने की अपील की गयी।

इस मौके राज्य आयुक्त डॉ अहमद इकबाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता, आयुक्त अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Next Post

2 May 2023 Rashiphal: जानिए आज मंगलवार को कैसा रहेगा आपका दिन 

2 May 2023 Rashiphal: जानिए आज मंगलवार को कैसा रहेगा आपका दिन दिनांक:- 02 मई 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:-मंगलवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – सौम्यायण (उत्तरायण) गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल) ऋतु […]
Rashiphal

यह भी पढ़े