Header banner

नशा उन्मूलन (Drug Eradication) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

admin
n 1 3

नशा उन्मूलन (Drug Eradication) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

नशे की प्रवृति से बचाव व नशे के दुष्प्रभाव पर युवाओं को दी विस्तृत जानकारी

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

विकासखण्ड के रॉजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पुरोला में बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नशाउन्मूलन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय नशा उन्मूलन पर गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पुरोला में आयोजित नशा उन्मूलन कार्यशाला व गोष्ठी में विषय विशेषज्ञों ने छात्र छात्राओं को युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति से बचाव व नशे से होने वाले शारीरिक, मानशिक व सामाजिक दुष्प्रभाव पर विस्तृत जानकारी देते हुए नशे से अपने व अपने लोगों को बचाने की अपील की।

यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

कार्यक्रम में नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी महाविद्यालय के प्राध्यापक कृष्ण देव रतूड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि समाज मे शादी-विवाह,मेले आदि कई उत्सवों में शराब के बढ़ते प्रचलन से भी युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है व वर्तमान में स्मैक,चरस जैसे कई प्रकार के नशे की जद में अधिकतर युवा देखने को मिलते है।

वहीं महाविद्यालय की मनोवैज्ञानिक परीक्षण प्रभारी व प्राध्यापिका डा.गौहर फातिमा ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि किशोरावस्था में नशा की बढ़ती प्रवृति एक मनोवैज्ञानिक असर है जिसको पहले शौक़ के तौर पर आजमाते हैं व धीरे-धीरे युवा नशे की जद में आकर नशे के आदी हो जाते हैं।

यह भी पढें : कर्नाटक चुनाव परिणाम (Karnataka Election Result): रुझानों में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर बढ़ रही, मतगणना जारी

वहीं नशा न मिलने पर समाज मे कई प्रकार के जघन्य अपराध तक कर देते हैं। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति व अभिभावकों से युवाओं को नशे की जद में आने से बचाने को लेकर सभी से सजग व जागरूक रहने की अपील की।

कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान सहित परामर्श निर्देशन प्रकोष्ठ के प्रभारी जगमोहन विश्वकर्मा, एस.एम.सी.अध्यक्ष प्रहलाद, रमेश चौहान, विक्रम सिंह, कृष्ण सिंह बर्तवाल आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून जिले में पुलिस उप निरीक्षकों (SI Transfer) के तबादले, देखें सूची

 

Next Post

CBSE : सीबीएसई ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट (Toppers List) नहीं की जारी, प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए लिया गया फैसला

CBSE : सीबीएसई ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट (Toppers List) नहीं की जारी, प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए लिया गया फैसला मुख्यधारा डेस्क केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं […]
c 1 4

यह भी पढ़े