ब्रेकिंग: कर्नाटक में सीएम (CM) की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे, दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर
कांग्रेस में मंथन जारी
मुख्यधारा डेस्क
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है लेकिन पार्टी आलाकमान अभी तक सीएम चेहरे पर अंतिम मुहर नहीं लगा पाया है। बेंगलुरु से लेकर राजधानी दिल्ली तक कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है।
रविवार को सीएम के नाम को लेकर दिन भर मंथन चलता रहा। आखिरकार राज्य का अगला सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऊपर छोड़ दिया गया।
रविवार शाम को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई, जो देर रात तक चली। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अगला सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया गया।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के चुने हुए सभी 135 विधायकों ने हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पार्टी नेता जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अन्य ने बैठक में हिस्सा लिया।
राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। दोनों नेताओं के सोमवार को दिल्ली में रहने की उम्मीद है। यहां उनके सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की उम्मीद है। बेंगलुरु के जिस होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, उसके बाहर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी भी की। दोनों नेताओं के समर्थक उन्हें अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
इससे पहले डीके शिवकुमार के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग की गई।
यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरि प्रसाद ने सोमवार को बताया कि सीक्रेट बैलट वोटिंग भी हुई। उन्होंने कहा कि विधायकों की राय हाईकमान को भेज दी गई है। अब खड़गे दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बातचीत कर मुख्यमंत्री पर फैसला लेंगे।
सिद्धारमैया भी दिल्ली रवाना होंगे। डीके के दिल्ली जाने पर अभी संशय है। आज उनका जन्मदिन है। डीके समर्थकों से मिलने के बाद मीडिया से भी मिले। उन्होंने कहा, आज मेरा जन्मदिन है। कार्यकर्ता घर पर मिलने आ रहे हैं। पूजा-पाठ भी है। अभी दिल्ली जाने पर कोई फैसला नहीं किया है। हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया है। मुझे जो काम सौंपा गया था, वो मैंने पूरा कर दिया है। मुझे नहीं पता जन्मदिन पर हाईकमान मुझे क्या तोहफा देगा। कर्नाटक के लोग पहले ही हमें नंबर्स दे चुके हैं।