महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता (Best of West Competition) आयोजित, शीतल शाह रही प्रथम
प्रतियोगिता में बीए की छात्रा शीतल शाह ने प्रथम स्थान पर मारी बाजी
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुरोला के बर्फियाँ लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वावधान में बेस्ट ऑफ वेस्ट (कबाड़ से जुगाड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व सभी क्राफ्ट्स की विभाग में प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एके तिवारी ने छात्र- छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की व इसी ऊर्जा के साथ महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करने के महत्व पर जानकारी देते हुए हर एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश
बेस्ट ऑफ वेस्ट की इस प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शीतल शाह ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय एवं गीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यकम की संयोजक शिक्षाशास्त्र विभाग प्रभारी गौहर फातिमा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्किल डेवलपमेंट के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा में टीएलएम सहित कई महत्वपूर्ण सजावटी वस्तुओं का निर्माण घर मे ही हो सकता है, जिसमें अनुपयोगी चीजों को जिन्हें कूड़े में फेंक दिया जाता है, उनका सदुपयोग करने को बेहतर तरीका बन सकता है।
कार्यक्रम में डॉ गणेश प्रसाद, डॉ यमुना प्रसाद, डॉ विशम्बर जोशी, डॉ विनय प्रकाश नौटियाल, भूपाल सिंह कार्की, शीशपाल सिंह चौहान , बलवीर सिंह चौहान, ललिता आदि प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।