Header banner

ब्रेकिंग: तुष्टिकरण का राग अलाप रहे सर्वदलीय नेताओं पर जनता का भरोसा नहीं: भट्ट (Bhatt)

admin
breaking 1 10

ब्रेकिंग: तुष्टिकरण का राग अलाप रहे सर्वदलीय नेताओं पर जनता का भरोसा नहीं: भट्ट (Bhatt)

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने कहा कि सर्वदलीय नेताओं की बैठक को लेकर अब जनता मे कोई उत्साह नही है और अस्तित्व की जंग लड़ रहे यह दल अपनी अपनी ढपली और तुष्टिकरण का राग अलाप रहे है, जिसे जनता पूर्व मे अस्वीकार कर उन्हे दंडित भी कर चुकी है।

पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर कार्यवाही के खिलाफ विपक्ष एवं जमायते उलेमा हिन्द जैसी संस्थाओं की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए देवभूमि यह मुहिम जारी रहेगी।

भट्ट ने सर्वदलीय बैठक के उद्देश्यों पर सवाल खड़ा करते कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों ने इन सब दलों की राजनैतिक जमीन खिसका दी है, तभी अपने अपने स्वार्थों के लिए एक साथ खड़े होने की नौटंकी कर रहे हैं।

यह भी पढें : Fight between tourists and raft guide: ऋषिकेश में गंगा रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और राफ्ट गाइड के बीच जमकर मारपीट, वीडियो

सर्वदलीय बैठक के नाम पर जुटे ये सभी वह दल हैं जिन्हें धर्म विशेष के लिए अलग यूनिवर्सिटी या नमाज के लिए छुट्टी देने में कोई आपत्ति नही हुई अथवा जिन्हें भ्रष्टाचार करने के लिए पवित्र गंगा नदी को नहर घोषित करने में कोई दिक्कत नही हुई। उन्होंने पवित्र चार धामों के संवर्धन और विकास की सुध लेने की कभी जरूरत नही समझी।

वह आज अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाने और धर्म विशेष के वोट बैंक को खुश करने के लिए धामी सरकार द्वारा अवैध धार्मिक अतिक्रमणों को ध्वस्त करने में आपत्ति है । जमायती उलेमा ए हिन्द समेत अन्य संस्थाओं की आपत्ति इसी कड़ी का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के ऐसे बयानों से एक बार फिर उनका अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का चेहरा सामने आया है। ये राजनैतिक पार्टियां कभी नही चाहती हैं कि देवभूमि की सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक पहचान कायम रहे और अवैध धर्मान्तरण व अवैध धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगे, जबकि भाजपा धर्मान्तरण कानून, यूसीसी, सख्त भू कानून व अवैध धार्मिक अति धार्मिक अतिक्रमण पर कार्यवाही को देवभूमि की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं शांत प्रदेश की पहचान को बनाये रखने के लिए बेहद अहम मानती है।

यह भी पढें : अब खा माछा: UKSSSC भर्ती परीक्षाओं (Recruitment Exams) में नकलची अभ्यर्थियों को 5 वर्षों के लिए समस्त परीक्षाओं से किया बैन (Debar), पढें आदेश

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास का डबल इंजन तेज गति से दौड़ रहा है। 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय परियोजनाओं से प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है।

आज धामी सरकार आयुष्मान योजना से सभी लोगों के स्वास्थ्य, राशन कार्ड से अनाज, उज्ज्वला योजना से रोशन अंत्योदय परिवारों को 3 सिलेंडर फ्री रिफिलिंग एवं कृषकों, स्वरोजगार, श्रमिकों के लिए ऋण योजनाएं चलाकर उनके जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन ला रही है।

इसी तरह देश का सबसे संख्त धर्मान्तरण कानून लागू करना एवं समान नागरिक संहिता व संख्त भू कानून लागू करने की तैयारी और अवैध मजारों जैसे धार्मिक अतिक्रमणों पर हो रही कार्यवाही अन्य राज्यों के लिए नजीर बन रही है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश

उन्होंने कहा, विपक्ष का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ अपने पक्ष में मतों का परिवर्तन करना है चाहे इसके लिए प्रदेश में कितना ही जनसांख्यकीय परिवर्तन क्यों न हो जाये। इनके इस तरह के षड्यंत्रों को प्रदेश की जनता बखूबी पहचान चुकी है और लगातार चुनावों में सबक सिखा रही है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, इस सर्वदलीय बैठक में अधिकांश पार्टियों का तो अस्तित्व ही प्रदेश की जनता कब का मिटा चुकी है और कांग्रेस को तो समय समय पर जनता उनकी राजनैतिक हैसियत भी दिखाती रही है। प्रदेश की जनता इस फर्क को साफ देख रही है कि भाजपा प्रदेश की पहचान बनाये रखते हुए 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सकारात्मक राजनीति कर रही है और विपक्ष अपने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए नकारात्मक राजनीति कर रहा है।

यह भी पढें : दुखद हादसा: यूपी के बलिया (Baliya) में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कई लापता

Next Post

Breaking: 25 मई को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट (Uttarakhand Board Result)

Breaking: 25 मई को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट (Uttarakhand Board Result) रामनगर/मुख्यधारा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आगामी 25 मई को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। […]
b 1 14

यह भी पढ़े