Weather alert: उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी, ऐसा करवट बदलेगा मौसम
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में एक बार मौसम फिर से करवट बदल रहा है जिसके चलते यह मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत बरकरार है। यही कारण है कि अन्य राज्यों से पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं।
30 एवं 31 मई को उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों के अनेक स्थानों तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा / बर्फबारी हो सकती है। 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।
साथ ही राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि होने तथा झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा से बढ़कर 80 किमी/घंटा तक चलने की संभावना है, वहीं राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि होने तथा झॉकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
1 जून को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों तथा शेष जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा । गर्ज-चमक के साथ वर्षा बर्फबारी हो सकती है 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।
2 जून को उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा बर्फबारी हो सकती है 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।
3 जून को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।