Header banner

विभागीय अधिकारियों एवं जनता के साथ चर्चा के लिए गठित दो सदस्यीय समिति (two member committee) के कार्यक्रम की शासन ने बनाई रूपरेखा

admin

विभागीय अधिकारियों एवं जनता के साथ चर्चा के लिए गठित दो सदस्यीय समिति (two member committee) के कार्यक्रम की शासन ने बनाई रूपरेखा

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

सशक्त उत्तराखंड 25 को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रेखीय विभागों द्वारा करवाये गये चिन्हित कार्योंक्रमों एवं योजनाओं का विभागीय अधिकारियों एवं जनता के साथ चर्चा तथा स्थलीय सत्यापन एवं निरीक्षण के लिए गठित दो सदस्यीय समिति के कार्यक्रम की रूपरेखा शासन ने जारी कर दी है।

p 1 15

p 2 10

यह भी पढें : तीन राज्य अलर्ट: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय (Biparjoy’)’ खतरनाक रूप लिए तेजी से बढ़ रहा, मचा सकता है भारी तबाही, पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक, वीडियो

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में शासन ने जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कार्य क्रम की रूपरेखा के अनुसार सभी विभागों के अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। जिला प्रशासन को प्रेषित पत्र के मुताबिक जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट, टिकोची, चींवा बलावट व मोरी में शासन स्तर से चयनित दो सदस्यीय टीम द्वारा 14 से 17 जून तक चिन्हित कार्यों कर्मो योजनाओं पर विभागीय अधिकारियों एवं जनता के साथ चर्चा स्थलीय सत्यापन व निरीक्षण कियाा जाना प्रस्तावित है। जिसमें सभी संवधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। तथा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही जन-संवाद होगा। कार्यक्रम के जारी होते ही निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी कर लीपा-पोती करने, कार्यों की कागजी खानपूर्ति करने व वन लाॅटो की आड़ में पेड़ों का अवैध कटान करने वाले विभागों के कान खड़े हो गये है।

कार्यक्रम में की रूपरेखा के अनुसार शासन स्तरीय दो सदस्यीय टीम रेडम आधार पर 14 को आराकोट,15 जून को टिकोची,16 जून को चींवा व बलावट तथा 17 जून को मोरी में योजनाओं का स्थलीय सत्यापन व निरीक्षण करेंगी।

यह भी पढें : उपलब्धि: कंधे से कटकर अलग हुए हाथ को एम्स के चिकित्सकों (AIIMS Doctors) ने जोड़ा। थैली में रखकर लाया गया था अंग

जिससे निर्माण मानकों की अनदेखी व धरातल पर कार्य न करने वाले विभाग व ठेकेदार में हडकम्प मंच गया है। यदि टीम द्वारा जिम्मेदार व पारदर्शिता जबाबदेही के साथ स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया तो कई विभागीय अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।

 

Next Post

मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ले.ज. एनएस राजा सुब्रमणि (L.J. NS Raja Subramani) ने सीएम धामी से की भेंट

मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ले.ज. एनएस राजा सुब्रमणि (L.J. NS Raja Subramani) ने सीएम धामी से की भेंट देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सचिवालय में मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा […]
puskar 1

यह भी पढ़े