मानसून (Monsoon) : बारिश ने कई राज्यों की रोकी रफ्तार, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बुरा हाल, दिल्ली-एनसीआर में भी जमकर बरसे बदरा
मुख्यधारा डेस्क
पूरा उत्तर भारत मूसलाधार बारिश की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर उत्तर प्रदेश, राजस्थान लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पर भारी असर पड़ा है।
बारिश ने कई राज्यों की रफ्तार रोक दी है। लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है। इसके साथ बारिश होने से सड़कों पर आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में राजधानी देहरादून में 4 दिन से लगातार भारी बारिश ने दिनचर्या को भी प्रभावित कर दिया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
वहीं वायरल एक वीडियो में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सुरंगों को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन में बह गई दिखाई दे रही है। इस वजह से रामबन जिले के कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते बनिहाल और काजीगुंड स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा भी दिन भर के लिए निलंबित कर दी गई है।
इसके अलावा कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग, मेहर, कैफेटेरिया मोड़, कीला मोड़, सीता राम पासी और रामबन के पंथियाल में कई जगह भूस्खलन हुआ है।
भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शनिवार को भारी बारिश के बीच सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। फिलहाल केवल सिंथन रोड ही खुली हुई है। नेशनल हाईवे के बंद होने से उधमपुर में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं।
वहीं, दक्षिण कश्मीर में खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा को लगातार दूसरे दिन रोक दिया गया है। इसके चलते 6 हजार अमरनाथ यात्री रामबन में फंस गए हैं । बारिश के कारण सैकड़ों छोटे-बड़े मार्ग बंद हो गए हैं। बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है। कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। लगातार बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।
शुक्रवार से ही जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शनिवार शाम तक नहीं थमा था। रविवार सुबह एक बार फिर बारिश शुरू ह गई है। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह से ही बारिश शुरू है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल के लाहौल और स्पीति में बाढ़ और एवलांच की चेतावनी दी है।
दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 128 मिमी बारिश हुई। सिर्फ सफदरजंग इलाके में 126.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। श्रीनगर घाटी को देश से जोड़ने वाले तीन मार्ग नेशनल हाईवे-44, मुगल रोड और लेह-लद्दाख रोड पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरण, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र तेज बारिश होगी।
वहीं केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।