काम की खबर: आज आईएमए की तरफ जाने ये पूर्व पढ़ें ये ट्रैफिक प्लान। नहीं तो हो सकती है फजीहत - Mukhyadhara

काम की खबर: आज आईएमए की तरफ जाने ये पूर्व पढ़ें ये ट्रैफिक प्लान। नहीं तो हो सकती है फजीहत

admin
ima parade rehearsal

देहरादून/मुख्यधारा

आज देहरादून स्थित आईएमए की परेड रिहर्सल होनी है, इसके लिए आज आईएमए मार्ग दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक जीरो जोन किया गया है। इस दौरान सभी वाहनों को वाया वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जाएगा। पुलिस ने भी दूनवासियों से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है।

पुलिस ने प्रेमनगर सहित आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि आईएमए की परेड को ध्यान में रखते हुए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करें व टू व्हीलर का उपयोग करें।

आईएमए की परेड रिहर्सल के मद्देनजर इस तरह रहेगा ट्रैफिक रूट प्लान

दून से चकराता रोड की ओर बल्लूपुर चौक से सभी भारी चार पहिए वाले वाहन जो विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाने वाले होंगे, उन्हें जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाइपास से रवाना किया जाएगा। टू व्हीलर वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहे से मीठी बेरी, त्यागी बाजार की ओर से प्रेमनगर की ओर संचालित किया जाएगा।

विकासनगर से आने वाले वाहनों भारी एवं चौपहिया वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर से चलाया जाएगा। ये ट्रैफिक धर्मावाला चौक से शिमला बाइपास होकर देहरादून आएगा।

सेलाकुई, भाउवाला, सुद्धोवाला से आने वाले चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से वाया सिंघनीवाला के रास्ते नया गांव की ओर से संचालित किया जाएगा।

प्रेमनगर से देहरादून आने वाले टू व्हीलर प्रेमनगर से त्यागी मार्केट, मीठी बेरी मार्ग से रांगणवाला तिराहे की तरफ से रवाना होंगे। इसके अलावा फोर व्हीलर त्यागी बाजार, मीठी बेरी से शिमला बाइपास की ओर से आ सकेंगे।

Next Post

गुड न्यूज: राष्ट्रीय सहकारिता साप्ताहिक मेले नई दिल्ली में छाये उत्तराखण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद

  नई दिल्ली /देहरादून, मुख्यधारा भारतीय राष्ट्रिय सहकारी संघ NCUI द्वारा आयोजित 68 वें राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह मेले हौजा खास नई दिल्ली में उत्तराखण्ड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन देहरादून (PCU) का “निर्वाण” गंगा अमृत गंगाजल तथा उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ ( […]
PicsArt 11 16 02.25.28

यह भी पढ़े