Header banner

आराकोट-टिकोची-चिंवा क्षेत्र : भूस्खलन (landslide) से प्रभावित सड़कों व पैदल रास्तों को अविलंब दुरस्त करने के निर्देश

admin
n 1 4

आराकोट-टिकोची-चिंवा क्षेत्र : भूस्खलन (landslide) से प्रभावित सड़कों व पैदल रास्तों को अविलंब दुरस्त करने के निर्देश

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ आराकोट-टिकोची-चिंवा क्षेत्र का भ्रमण कर अतिवृष्टि से प्रभावितों को समय पर समुचित राहत उपलब्ध कराने और भूस्खलन से प्रभावित सड़कों व पैदल रास्तों को अविलंब दुरस्त किए जाने के निर्देश दिए।

n 2 3

उप जिलाधिकारी पुरोला ने तहसीलदार मोरी एवं क्षेत्रवासियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र में अनेक स्थानों का भ्रमण करते हुए आराकोट-टिकांची मोटरमार्ग पर मोल्डी भूस्खलन वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर मौजूद पीएमजीएसवाई के कनिष्ठ अभियन्ता प्रताप सिंह को मोल्डी भूस्खलन वाले क्षेत्र के ऊपर से पैदल आवाजाही हेतु सुरक्षित पैदल सम्पर्क मार्ग का निर्माण करने तथा कोठीगाड नदी पर लकड़ी की पुलिया का निर्माण कर पैदल बैकल्पिक मार्ग को सुचारू बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढें : उत्तराखंड का सेब (Apple) पहचान समझा जा सकता

उप जिलाधिकारी ने कहा कि मोल्डी में सामान, खाद्यान्न व सेब की पेटियों की ढुलान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ट्राली लगाया जाना आवश्यक है, इससे संबंधित प्रस्ताव तुरंत तैयार स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी को भेजा जाय।

भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी ने तहसील मोरी क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षकों को आपदा से भूमि एवं फसलों को हुए नुकसान का आंकलन की कार्रवाई यथाशीघ्र पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और प्रभावित को समय से राहत वितरण के निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के क्षतिग्रस्त भवनों के मामले में गृह अनुदान स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिन्हें तत्काल वितरित किया जाय।

यह भी पढें : रील्स बनाने का शौक: आईफोन (iphone) को खरीदने के लिए मां ने अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया, इस राज्य का है मामला

उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण से लौटकर बताया कि आराकोट-टिकोची-चिंवा मोटर मार्ग मोल्डी स्लिप जोन सहित चिवां तक आवागमन हेतु खुला है। बरनाली-झोटाडी मोटरमार्ग भी आवागमन के लिए खुला है। दिवा-नीडा-बलावट मोटरमार्ग के साथ ही बरनाली-डगोली-नाकुडी मोटरमार्ग भी आवागमन हेतु खोल दिया गया है। टिकोची-किराणू-दूवाणू मोटरमार्ग पर लोनिवि पुरोला द्वारा पोकलैण्ड नशीन से मार्ग खोलने का कार्य करवाया जा रहा है, जिसके जल्दी खुलने की सम्भावना है।

आराकोट-कलीच मोटरमार्ग तथा आराकोट-थुनारा मोटरमार्ग आवागमन हेतु खुला है। सरण-गमरी-भूटाणू मोटरमार्ग तथा आराकोट-चिवा-टिकोची मोटरमार्ग पर आवागमन सुचारू है। क्षेत्र में खाद्यान्न की आपूर्ति सड़क मार्ग से की जा रही है। क्षेत्र में बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुचारू है। मोबाईल नेटवर्क भी कार्य कर रहा है।

यह भी पढें : देश में बढ़ रहा आई फ्लू (Eye flu): बारिश के मौसम में आंखों का रखें ख्याल, जानिए लक्षण और बचने के उपाय

Next Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मीडिया एवं मासकॉम शोधार्थी शिखा मिश्रा (shikha mishra) को मिली पीएचडी की उपाधि

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मीडिया एवं मास कॉम शोधार्थी शिखा मिश्रा (shikha mishra) को मिली पीएचडी की उपाधि महिला स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए सोशल मीडिया से ज़्यादा प्रिंट मीडिया में बढ़ रहा लोगों का भरोसा महिला स्वास्थ्य […]
IMG 20230729 WA0034

यह भी पढ़े