कोरोना वायरस (COVID-19) जागरुकता पर एस0पी0 उत्तरकाशी की पहल की प्रदेशभर में हो रही सराहना
उत्तरकाशी। विश्वभर में फैली कोरोना महामारी (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्य कर रही है। कभी वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी के बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों का उल्लघंन करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी/वैधानिक कार्यवाही की जा रही तो कभी मास्क/सैनेटाइजर वितरित कर व अन्य local language में जनजागरुकता अभियानों के माध्यम से आम जन को जागरुक किया जा रहा है।
इसी क्रम में एसपी उत्तरकाशी पंकज भट्ट ने आम जन को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करने हेतु नई पहल की शुरुआत की है। जिसमें जनपद पुलिस द्वारा बैरियरों पर स्थानीय भाषा में कोरोना जनजागरुकता स्लोगन उत्कीर्ण कर आम जन मानस को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा बैरियरों पर कोरोना महामारी के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु बरती जाने वाली सावधानियों जैसे-मास्क का प्रयोग/हैण्ड सैनेटाइज/सोशल डिस्टेंसिंग/साफ-सफाई /नियमित मेडिकल चैकअप आदि पर जनजागरुकता स्लोगन लिखवाकर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही पुलिस लोगों को बता रही है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि आवश्यक सावधानियां बरत कर हम इसके संक्रमण पर नियंत्रण पा सकते हैं। कोरोना जागरुकता पर पुलिस की यह पहल आम जन को बेहद पसंद आ रही है।