सरकारी व सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण (encroachment) के विरुद्ध जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
चमोली / मुख्यधारा
सरकारी व सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण के विरुद्ध विभागों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागों को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर चिन्हित अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें पुलिस एवं तहसील प्रशासन से अपेक्षित सहयोग लिया जा सकता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम तहसील स्तर पर विभागों के साथ अतिक्रमण मामलों की नियमित समीक्षा करें। सभी विभाग निर्धारित प्रारूप मेें फोटोग्राफ सहित अतिक्रमण के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध करें। ऐसे मामले जिनमें शासन से मार्ग निर्देशन की आवश्यकता है उनकी सूची भी दें।
अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि विभागों द्वारा सरकारी भूमि पर 3307 अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। जिसमें से 458 स्थलों पर अतिक्रमण हटा लिए गए है। अतिक्रमण हटाने के लिए विभागों द्वारा 536 व्यक्तियों को नोटिस दिए गए है। इस दौरान सभी तहसीलों से उपजिलाधिकारी, विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।