Header banner

Tungnath temple: तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर की शिखर छतरी का जीर्णोद्धार कार्य शुभारंभ, विधि- विधान से उतारा कलश

admin
t 1

Tungnath temple: तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर की शिखर छतरी का जीर्णोद्धार कार्य शुभारंभ, विधि- विधान से उतारा कलश

विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर की शिखर स्थित छतरी का जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ तथा विधि- विधान से कलश उतारा

तुंगनाथ/उखीमठ/ रुद्रप्रयाग, मुख्यधारा

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा विश्व में सबसे ऊंचाई तेरह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आस्था का केन्द्र प्रसिद्ध शिव मंदिर तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर की जीर्ण-शीर्ण छतरी का जीर्णोद्धार कार्य विधि- विधान पूजा- अर्चना के पश्चात आज शुरू हो गया है।

 

छतरी का दानीदाता के सहयोग से देवदार की लकड़ी से पहले की तरह नव निर्माण किया जा रहा है जीर्णोद्धार कार्य उचित ढ़ग से हो सके इसके लिए मंदिर के कलश को भी उतारा गया।

उल्लेखनीय है कि तेरह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित पंच केदार में शुमार श्री तुंगनाथ मंदिर में भगवान शिव के बाहु तथा हृदय भाग की पूजा होती है और यहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। श्री तुंगनाथ घाटी स्थित चोपता तथा दुग्गलबिट्टा को उत्तराखंड का स्वीटजरलैंड भी कहा जाता है। इन्हीं पड़ावों से होकर तीर्थयात्री भगवान तुंगनाथ जी के दर्शन को पहुंचते हैं।

यह भी पढें : एशिया कप फाइनल : श्रीलंका की शर्मनाक हार (Sri Lanka’s shameful defeat), 50 रनों पर हुई ऑलआउट, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए जीता मैच

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री तुंगनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पर भी विचार हो रहा है। इस संबंध में उनके द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ( एएसआई) तथा भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ( जीएसआई) को पत्र लिखा गया ताकि विशेषज्ञों की राय के अनुसार मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य आगे बढ़ सके।

t 3

उल्लेखनीय है कि स्थानीय जनता कई वर्षो से श्री तुंगनाथ मंदिर के शिखर पर स्थित छतरी के जीर्णोद्धार की मांग कर रही थी, लेकिन इस संबंध में कार्य नहीं हो पाया था।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष का पदभार संभालते ही अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस बावत पहल की तथा दानीदाताओं से संपर्क किया। परिणामस्वरूप मंदिर के शीर्ष छतरी का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है।

t 2

छतरी निर्माण तथा नक्काशीकर रहे कारीगरों द्वारा पूर्व छतरी की तरह देवदार की लकड़ी से नयी छतरी का निर्माण किया जा रहा है। इस तरह अब छतरी निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। नयी छतरी को अतिशीघ्र मंदिर के शीर्ष पर विराजमान किया जाना है। इसके लिए मंदिर के शीर्ष कलश को भी मुहुर्त निकाल कर रविवार को उतारा गया है।

यह भी पढें :कम्प्यूटर ऑन व्हील वाहन (computer on wheels vehicle) का सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

इसी तरह श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी की मंदिर की छतरी का नव निर्माण प्रस्तावित है।

t 4

रविवार 17 सितंबर को मुहुर्तानुसार प्रात: पूजा-अर्चना तथा वैदिक मंत्रोंचार के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कलश को उतारने की प्रक्रिया शुरू हुई। सबसे पहले बाबा तुंगनाथ जी की पूजा हुई। उसके बाद भूतनाथ (भैरवनाथ) जी की पूजा-अर्चना हुई। तत्पश्चात भूतनाथ जी के पश्वा अवतरित हुए तथा उन्होंने कलश उतारने की आज्ञा दी।

इसी तरह मां भगवती कालिंका के पश्वा अवतरित हुए व उन्होंने भी कलश उताने की आज्ञा प्रदान की। इसके बाद मंदिर समिति, मंगोली गांव के दस्तूर धारियों तथा मक्कूमठ के मैठाणी पुजारियों की उपस्थिति में दस्तूर धारी मंदिर के शिखर पर पहुंचे तथा कलश को मंदिर परिसर में लाये, जहां पूजा-अर्चना दर्शन के पश्चात कलश को तुंगनाथ स्थित मंदिर गर्भगृह में रखा गया, जहां प्रतिदिन कलश की पूजा की जायेगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूतनाथ जी के पश्वा (पश्वा अर्थात जिन पर देव अवतरित होते हैं) ने श्री तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद यात्रियों का मंदिर क्षेत्र में प्रवेश कराने पर नाराजगी दिखायी।

यह भी पढें : Weather’s update: जाते-जाते मानसून (Monsoon) मेहरबान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम सुहाना, कहीं बारिश का दौर जारी तो कहीं छाए बादल

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कलश को उतारने के साथ ही इसके साथ ही छतरी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ हो गया है।

t 5

इस अवसर पर छतरी का जीर्णोद्धार करने वाले दानीदाता संजीव सिंघल के प्रतिनिधि सहित मंदिर समिति के सहायक अभियंता विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी युदुवीर पुष्पवाण, अवर अभियंता विपिन कुमार, भूतनाथ के पश्वा राजेंद्र भंडारी, प्रबंधक बलबीर नेगी तथा दस्तूरधारी अविरत्न धर्म्वाण, रोहन धर्म्वाण, अनंत धर्म्वाण, हरीश धर्म्वाण मठापति रामप्रसाद मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, भरत मैठाणी, गीताराम मैठाणी, प्रकाश मैठाणी, मुकेश मैठाणी, सतीश मैठाणी, दलीप नेगी, चंद्रमोहन बजवाल आदि मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री तुंगनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पर भी विचार हो रहा है।

मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि स्थानीय जनता की वर्षों पहले की मांग पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष का पदभार संभालते ही अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर जीर्णोद्धार की पहल की है।

यह भी पढें : गीत के जरिए पहाड़ों को दुखों से लड़ने की हिम्मत देने वाले लोक गायक हीरा सिंह राणा (Heera Singh Rana)

 

Next Post

अपूर्णीय क्षति सुप्रसिद्ध अमित शाह (Amit Shah) युवा फोटोग्राफर

अपूर्णीय क्षति सुप्रसिद्ध अमित शाह (Amit Shah) युवा फोटोग्राफर डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहाँ पर कई अच्‍छे कलाकार, लेखक, गायक और फोटोग्राफर भी हैं। लेकिन मुश्किल तब आती है, जब उनकी प्रतिभा […]
amit

यह भी पढ़े