Header banner

ग्राफिक एरा (Graphic Era) को अमरीका का ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड

admin
g 1 7

ग्राफिक एरा (Graphic Era) को अमरीका का ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड

देहरादून/मुख्यधारा

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी को ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड से नवाजा़। न्यूयार्क में आयोजित समारोह में यह प्रतिष्ठित अवार्ड ग्राफिक एरा को दिया गया।

यह पुरूस्कार ग्राफिक एरा को हिमालयी क्षत्रों के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
आईएलआर स्कूल आफ काॅर्नेल यूनिवर्सिटी में सातवें एनवाईसी ग्रीन स्कूल सम्मेलन में यह पुरूस्कार दिया गया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय जसोला ने प्रतिनिधि के रूप में शामिल होकर रोमानिया के मंत्री लाज़लो बोरबेली के हाथों यह पुरूस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर प्रो. जसोला ने कहा कि ग्राफिक एरा के वैज्ञानिकों ने काफी शोध के बाद गोपेश्वर और टिहरी में बेहतरीन गुणवत्ता वाली हल्दी विकसित की है। इसमें नौं से दस प्रतिशत तक करक्यूमिन मौजूद है। वहां इसकी खेती कराई जा रही है।

यह भी पढें : एशिया कप फाइनल : श्रीलंका की शर्मनाक हार (Sri Lanka’s shameful defeat), 50 रनों पर हुई ऑलआउट, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए जीता मैच

प्रो. जसोला ने देहरादून में पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राफिक एरा के वैज्ञानिकों द्वारा प्लास्टिक के विकल्प के रूप में गन्ने के रस से मैम्ब्रेन तैयार करने में मिली सफलता और कई नयी खोजों की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दी। साथ ही बताया कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए देहरादून में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं के लिए करीब अस्सी बसें संचालित कर रहा हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रीन मेंटोर्स ने किया। इसमें दुनिया भर के दो सौ से ज्यादा शिक्षकों, नीति-निर्माताओं और पर्यावरण संरक्षकों ने भाग लिया।

यह भी पढें : गीत के जरिए पहाड़ों को दुखों से लड़ने की हिम्मत देने वाले लोक गायक हीरा सिंह राणा (Heera Singh Rana)

Next Post

Ankita Murder Case: एक साल बाद भी अंकिता भंडारी को न्याय न मिलने पर देहरादून में निकाला कैंडल मार्च, लोगों ने धामी सरकार के खिलाफ लगाए नारे, कहा- हत्यारों को फांसी दो

Ankita Murder Case: एक साल बाद भी अंकिता भंडारी को न्याय न मिलने पर देहरादून में निकाला कैंडल मार्च, लोगों ने धामी सरकार के खिलाफ लगाए नारे, कहा- हत्यारों को फांसी दो देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आज […]
IMG 20230918 WA0062

यह भी पढ़े