पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) पहुंचे पुरोला भ्रमण पर, क्षेत्र से आए पशुपालकों की समस्याओं से हुए रूबरू
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
रविवार को पशुपालन मंत्री सौरव बहुगुणा तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पुरोला पहुंचे। पुरोला आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र राणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में अयोजित कार्यक्रम के दौरान वे क्षेत्र से आए पशुपालकों की समस्याओं से अवगत हुए। पशु पालको ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी, जिसमें पुरोला में गौ पालन, दुग्ध संग्रह, चारा वितरण केन्द्र व आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस खोलने की मांग शामिल है। पशुपालकों कहा कि पुरोला विधानसभा कृषि व पशुपालन में अग्रणीय है, इसलिए यहां जल्द ही दुग्ध संग्रह केंद्र खोला जाए, जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि हो सके।
बहुगुणा ने कहा कि सरकार पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने के काम किया जा रहा है।
कहा कि रवांई घाटी से उनका पारिवारिक लगाव है, जो उनके पिता विजय बहुगुणा की विरासत रही है।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, अमीचंद शाह,ओम प्रकाश नौडियाल, दिनेश उनियाल, लोकेशन उनियाल, विनोद असवाल राम प्यारी, आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं पशु पालक मौजूद रहे।