आईसीसी ने किया एलान : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए छह खिलाड़ी चुने गए
मुख्यधारा डेस्क
वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर रही। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का एलान कर दिया ।
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी गई है। क्विंटन डी कॉक , रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा और जेराल्ड कूट्जी। भारत के कप्तान रोहित ने विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 125 की शानदार स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए, जो टीम के साथी विराट कोहली के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनका स्ट्राइक रेट 125.94 था जो टूर्नामेंट में किसी भी शीर्ष चार बल्लेबाजों में सबसे अधिक था। केवल ग्लेन मैक्सवेल और हेनरिक क्लासेन ने ही उनसे तेज गति से रन बनाए। विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
यह भी पढें : ह्यूम पाइप (Hume Pipe) को टनल से किसने और क्यों निकाला?
राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जैसे चेन्नई में नाबाद 97 रन और साथ ही बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर नीदरलैंड पर नियमित जीत में शतक। उन्होंने फाइनल में भारत के लिए सर्वाधिक 66 रन बनाए। लेकिन, इस बार अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। जडेजा ने भी गेंद से प्रभावित किया। शमी को भारत की प्लेइंग-11 में देर से शामिल किया गया, लेकिन उसके बाद उन्होंने बड़ा प्रभाव छोड़ा। न्यूजीलैंड पर सेमीफाइनल में सात विकेट लेने की सफलता के बाद उन्होंने विश्व कप नॉकआउट खेल में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।गेंदबाजी विभाग में भारत के जसप्रीत बुमराह भी जगह बनाने में कामयाब रहे। टूर्नामेंट में उन्होंने 20 विकेट चटकाए। श्रीलंका की तरफ से बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 21 विकेट झटके थे, जिसका इनाम उन्हें टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह के रूप में मिला।