द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने वनाग्नि रोकथाम प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

admin
dr

द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने वनाग्नि रोकथाम प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

द्वारीखाल/मुख्यधारा

हंस फाउन्डेशन द्वारा आयोजित वन अग्नि शयन रोकथाम परियोजना के अर्न्तगत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड द्वारीखाल के सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महेन्द्र सिह राणा के द्वारीखाल आगमन पर हंस फाउन्डेशन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों व उपस्थित सरपंचों फायर फायटर, वोलियेन्टरों ने फूल मालाओं से प्रमुख राणा का स्वागत किया।

dr 1

मुख्य अतिथि एवं हंस फाउन्डेशन के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हंस फाउन्डेशन के कम्यूनिटी डेबलेपमैंट स्पेशलिस्ट, सतीश बहुगुणा ने जानकारी दी कि वन अग्नि मुख्य घटनाओं को जन सहयोग के माध्यम से कम करने, इसकी रोकथाम करने, वन पंचायतों को ग्राम स्तर पर गठित सक्रिय समूहों के साथ मिलकर वन अग्नि कारकों को समझने, वन अग्नि सुरक्षा उपयोग करने महिला किसान नर्सरियों के माध्यम से जन समुदाय को सशक्त बनाने के सम्बन्ध में जानकारी दी।

यह भी पढें : पद्म श्री कैलाश खेर(Kailash Kher) और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय हुआ वातावरण, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक

प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने सम्बोधन में सर्व प्रथम सभी को नर्व वर्ष 2024 की शुभकामनाओं दी। तथा हंस फाउन्डेशन द्वारा पर्यावरण वनों को आग से बचाने सम्बन्धी एक बहुत अच्छी पहल बताते हुये कहा कि मुझे खुशी है कि हंस फाउन्डेशन द्वारा मेरे विकास खण्ड को इस योजना के लिए चयनित किया गया।

dr 2

इस तरह के प्रशिक्षण दिये जाने से हमारे फायर फायटरों को इसका लाभ मिलेगा। मेरा यहॉ पर वन विभााग के अधिकारियों से आग्रह रहेगा कि वे अधिक से अधिक सुरक्षा हेतु हमारे जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का सहयोग लें तथा ग्राम वासियों को हक हकूक प्रदान करें।

यह भी पढें : जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की पुण्यतिथि पर राष्ट्र कर रहा है नमन

इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा द्वारा 80 फायर फाइटरों को अग्नि शमन सुरक्षा उपकरण प्रदान किये गये, जिसमें 15 ग्राम पंचायतों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग भी किया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बी0डी0रतूडी, सहा0वि0अ0पंचायत जयदीप रावत, एस0डी0ओ0लैन्सडाउन,प्रशान्त हिन्दवाण, रैंज अधिकारी इन्द्रमोहन जोशी, ब्लॉक कॉडिनेटर गिरीश खरौला, मोटिवेटर संगीता, तथा जन प्रतिनिधि राजमोहन सिह नेगी,क्षे0पं0स0,भारत सिह रावत, प्रधान ग्राम पंचायत गूम ढा0कुलदीप सिह बिष्ट, शोभा नैथानी, संजीता देवी स्यालना, कलोडी विजय सिह, खैण्डूडी कविता देवी, बल्ली उषा देवी, सरपंच नीला देवी क्यार/पाली, दिउसा ममता देवी, खजरी कुसुम देवी, खुडिला मुन्नी देवी, फायर फायटर शकुन्तला देवी, च्वरा प्रीतम सिह, प्रसन्ना देवी, सरला देवी, चित्रा देवी, छाम सतेन्द्र सिह, तथा विभिन्न ग्रामों से आये सरपंच, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, बडी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।

यह भी पढें : ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट (Dreams India Charitable Trust) ने किया डॉ. त्रिलोक सोनी को सम्मानित

कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिह बिष्ट एवं रश्मि खत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Next Post

अयोध्या (Ayodhya) से लाए गए पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र व निमंत्रण पत्र किया मुख्यमंत्री धामी को भेंट

अयोध्या (Ayodhya) से लाए गए पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र व निमंत्रण पत्र किया मुख्यमंत्री धामी को भेंट देहरादून/मुख्यधारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में अक्षत वितरण टोली के सदस्यों […]
dhami

यह भी पढ़े