मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने की श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर आधे दिन का अवकाश के फैसले की सराहना
ब्रेकिंग : 22 जनवरी को उत्तराखंड में अवकाश को लेकर आदेश जारी, स्कूल-कालेज रहेंगे बंद
देहरादून/मुख्यधारा
सोमवार 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तराखंड में भी बड़ा फैसला लिया गया है। इस दिन राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थाएं स्कूल एवं कालेज 22 जनवरी को बंद रहेंगे। साथ ही सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अधीन बैंक/कोषागार/उपकोषागार 22 जनवरी को अपराहन ढाई बजे तक आधे दिन केंद्र सरकार की भांति बंद रहेंगे।
सोमवार 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस संबंध में उत्तराखंड में भी अवकाश को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस संबंध में आज आदेश भी जारी कर दिया गया है।
सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निर्णय लिया गया है कि उत्तराखंड के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अधीन बैंक/कोषागार/उपकोषागार 22 जनवरी को अपराहन ढाई बजे तक आधे दिन केंद्र सरकार की भांति बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी शैक्षणिक संस्थाएं स्कूल एवं कालेज 22 जनवरी को बंद रहेंगे।
यह भी पढें : बेहद चुनौती भरा रहा ‘हरिवंश राय बच्चन’ का जीवन फिर भी मिली कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां
मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने की श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर आधे दिन का अवकाश के फैसले की सराहना
कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने 22 जनवरी को राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर आधे दिन का राजकीय कार्यालयों, संस्थानों आदि में अवकाश के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी रामभक्तों का सम्मान किया है। बता दें कि इस दिन समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को देश व दुनिया में मौजूद सभी हिंदुओं के आराध्य श्रीराम टाट से ठाट में रहेंगें। कहा कि 22 जनवरी को भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर में श्रीराम जी के छोटे स्वरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसका शुभारंभ देश व दुनिया के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी करेंगे।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रभु राम अलग-अलग रूपों में परिवार, समाज, पुत्र और भाई, पति और राजा के रूप में सभी के आदर्श हैं। कहा कि भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में राम अपने अलग-अलग स्वरूप में देखे जाते है।
मंत्री डा. अग्रवाल ने 22 जनवरी को देशवासियों के लिए शुभ दिन बताते हुए राज्य सरकार के फैसले को उचित बताया है।