चकराता (Chakrata) की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, बागवानों के चेहरे खिले
नीरज उत्तराखंडी/चकराता
राज्य में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। पहाड़ों का राजा चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है।
बर्फबारी से व्यवसायियों, किसानों व बागवानों के चेहरे खिल गये हैं। वहीं पर्यटन व्यवसाय को पंख लगने की उम्मीद जगी है । हिमपात के बाद यहां पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढें : माटी की सुगंध महकाते हैं गोपाल बाबू गोस्वामी (Gopal Babu Goswami) के गीत
लंबे समय से किसान और बागवान बारिश और बर्फबारी का इंतजा कर रहे थे।आमजन बारिश और बर्फबारी समय से न होने पर काफी चिंतित नजर आ रहे थे ।आज लंबे अंतराल के बाद चकराता की पहाड़ियों सहीत लोखंडी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है।आसमान से बर्फ के रूई नुमा फोहे गिरते नजर आ रहे हैं।
बर्फबारी के बाद किसान, बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं। होटल व्यवसायी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढें : कम बर्फबारी से हिमालय (Himalaya) की जड़ी-बूटियों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा?