Header banner

स्वीप टीम ने चमोली के नगर क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिया जागरूकता संदेश

admin
c 1 20

स्वीप टीम ने चमोली के नगर क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिया जागरूकता संदेश

स्वीप रेडियो पॉडकास्ट के माध्यम से मतदाताओं की दी मतदान के आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी

चमोली / मुख्यधारा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए  स्वीप कार्यक्रम के तहत चमोली के नगर क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए गए। इस दौरान नगर क्षेत्र में मोहल्ला संगठन के साथ चौपल और घर-घर संपर्क अभियान संचालित किए गए।
c 1 19
चमोली में जागरूकता अभियान के तहत जोशीमठ, पीपलकोटी, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, गौचर, थराली और पोखरी नगर क्षेत्र में घर-घर संपर्क अभियान और चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान स्वीप कार्मिकों ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करते हुए मतदाता शपथ भी दिलाई। दूसरी ओर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप रेडियो पॉडकास्ट चैनल के पांचवें एपिसोड के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जनपद में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक के वृद्ध मतदाताओं के लिये जनपद में होम वोटिंग शुरु कर दी गई है।

इस अवसर पर जिला स्वीप समन्वयक कुलदीप गैरोला, सह समन्वयक डा.दर्शन नेगी, अनूप खंडूरी, दर्शन पंवार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : हरदा ने बयां की असली तस्वीर, हार स्वीकार कर चुकी है कांग्रेस : चौहान

Next Post

चमोली में 83 दिव्यांग और 237 वरिष्ठ मतदाताओं ने किया मतदान

चमोली में 83 दिव्यांग और 237 वरिष्ठ मतदाताओं ने किया मतदान 3 दिव्यांग और 22 वरिष्ठ मतदाता 10 अप्रैल को करेंगे मतदान चमोली / मुख्यधारा चमोली जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से होम वोटिंग के साथ मतदान को शुभारंभ […]
h 1 7

यह भी पढ़े