Header banner

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) : दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

admin
l 1 5

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) : दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

मुख्यधारा डेस्क

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होंगे। इस चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग होगी।

इस चरण को शांति के साथ निपटाने के लिए निर्वाचन आयोग ने खास तैयारी की है। पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर बुधवार को रवाना हो गई थी। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं।

कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं। दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।

यह भी पढ़ें : पत्राचार (correspondence) चल रहा है इंतजार कब तक?

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होगा।

आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव में लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसलिए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना भी एक बड़ी चुनौती होगी। पहले चरण में कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने पहले ही अपने कर्मियों को लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है। आयोग ने शहरी क्षेत्रों की बहुमंजिली इमारतों में भी मतदान केंद्र बनाने का फैसला किया है, ताकि लोगों को आसानी हो और भीषण गर्मी में उन्हें ज्यादा दूर न जाना पड़े।

यह भी पढ़ें : धार्मिक परम्पराओं के साथ खुले सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट

दूसरे चरण के चुनाव में विभिन्न पार्टियों के अहम उम्मीदवारों जैसे कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), भाजपा के तेजस्वी सूर्या (बेंगलुरु दक्षिण), हेमा मालिनी (मथुरा), अरुण गोविल (मेरठ), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता डी.के.शिवकुमार के भाई डी.के.सुरेश (बेंगलुरु ग्रामीण) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (मांड्या) शामिल हैं।

Next Post

शिक्षा विभाग (Education Department) ने बीआरपी-सीआरपी नियुक्ति को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

शिक्षा विभाग (Education Department) ने बीआरपी-सीआरपी नियुक्ति को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति विभागीय मंत्री डा. रावत के निर्देश पर विभाग ने आयोग को लिखा पत्र देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश में समग्र शिक्षा परियोजना के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) व संकुल […]
d 5

यह भी पढ़े