Header banner

Hathras accident: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में मरने वालों की संख्या 122 हुई, कई नेताओं ने जताया शोक

admin
IMG 20240702 WA0061

दुःखद (Hathras accident): यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में मरने वालों की संख्या 122 हुई, कई नेताओं ने जताया शोक

मुख्यधारा डेस्क 

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras accident) के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को साकार हरि बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से अधिक लोग घायल हैं।

बता दें कि फुलरई गांव में आयोजित सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों की एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

https://x.com/ssrajputINC/status/1808096415173755195?t=iVIbPh_HnxTlzlarv49qXw&s=19

इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले से संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए युद्ध स्तर पर काम करने का कड़ा निर्देश जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। यूपी के हाथरस में सत्संग में भगदड़ मचने से मारे गए लोगों पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

IMG 20240702 WA0059

हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों पर देश के कई बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका वाड्रा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य नेता शामिल है। एक तरफ जहां सीएम योगी ने अपने बड़े अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है। वहीं राज्य के बड़े नेता लोग भी पहुंच रहे हैं।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

Next Post

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात 920 मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात 920 मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न चमोली / मुख्यधारा विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर मंगलवार […]
c 1 1

यह भी पढ़े