देहरादून/मुख्यधारा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री आज कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी आ रहे हैं, जहां वे आज कार्यकर्ताओं के बीच ‘चुनावी मंत्र’ फूंकेंगे।
अरविंद केजरीवाल बीते दो महीने में तीसरी दफा उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश में आप की सक्रियता इसी से देखी जा सकती है कि पार्टी ने यहां रि. कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यही नहीं पार्टी अपनी राजनीतिक सक्रियता शुरू होने के समय ही कांग्रेस को पूरी तरह नकार चुकी है और केवल भाजपा को ही अपना प्रतिद्वंदी बता रही है। ऐसे में केजरीवाल के प्रदेश के विभिन्न जगहों पर दौरे पर आना स्वाभाविक है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी दौरे पर आने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में विशेषकर युवा वर्ग पलायन करने को मजबूर है। यह रोजगार के अभाव में हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की नीयत स्पष्ट हो तो प्रदेश के युवाओं को यहीं पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है।
उनके इस कथन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह हल्द्वानी में बेरोजगार युवाओं के बीच में बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे। माना जा रहा है कि वे प्रदेश में फ्री बिजली देने वाली घोषणा की तर्ज पर रोजगार को लेकर भी कोई प्लान साझा कर सकते हैं। हल्द्वानी में वह तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे, जिसके बाद वह अपनी बात रखेंगे।
केजरीवाल के हल्द्वानी दौरे पर आने पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि केजरीवाल के इस दौरे पर आना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम ही आएगी।
बहरहाल, अरविंद केजरीवाल के दो माह में तीसरी बार उत्तराखंड दौरे पर आने से मुख्य दलों कांग्रेस व भाजपा की निगाहें भी केजरीवाल की घोषणा पर टिकी हुई हैं। अब देखना यह है कि वे प्रदेश के युवाओं के बीच ऐसी कौन सी घोषणा करते हैं!