देहरादून। उत्तराखंड में अन्य राज्यों के तीर्थ यात्रियों के लिए भी चार धाम यात्रा करने के लिए शर्त के साथ अनुमति देने का फैसला लिया गया है। अभी तक प्रदेश के श्रद्धालुओं ही दर्शन कर पा रहे थे हालांकि इस दौरान कोरोना के लिए जारी वर्तमान आदेश लागू रहेंगे।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की। इस फैसले के अनुसार अब अन्य प्रदेशों के तीर्थ यात्रियों के पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट हो होगी तो उन्हें चार धाम यात्रा के लिए अनुमति दी जा सकेगी।
यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। यही नहीं आईडी और कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी अटैच करनी होगी।
इसके अलावा कोरोना से ठीक होने के बाद यदि कोई उत्तराखंड आना चाहता है तो उस पर रोक नहीं लगाई गई है। यही नहीं ऐसे लोगों की जांच नहीं होगी, न ही उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। हालांकि जिन तीर्थयात्रियों के पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो उन्हें होटल में 1 सप्ताह तक का क्वारंटीन क्वारंटीन होना पड़ेगा तभी वह चारधाम के दर्शन कर पाएंगे।