कार्रवाई : HRDA की अवैध संपत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण व प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी - Mukhyadhara

कार्रवाई : HRDA की अवैध संपत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण व प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी

admin
1670502957430

HRDA की अवैध संपत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने  व अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी

हरिद्वार/मुख्यधारा

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

IMG 20221208 WA0042

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज डा0 अरविन्द व हितबद्ध व्यक्ति आदि द्वारा मिस्सरपुर सत्संग भवन से आगे, निकट बाला जी डेरी, लक्सर रोड हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को पूर्व में सील किया गया था।

IMG 20221208 WA0040

विपक्षी द्वारा सील को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसके उपरान्त विपक्षी डा0 अरविन्द व उषारानी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई तथा अनाधिकृत कालोनी को सचिव ह0रू0वि0प्रा0 उत्तम सिंह चौहान,उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, सहायक अभियन्ता पंकज पाठक एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अवर अभियन्ता आकाश जगूडी व प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सील किया गया।

IMG 20221208 WA0043

नरेन्द्र भास्कर द्वारा रोहाल्की रोड बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, हितबद्ध व्यक्ति व आदि द्वारा रामानन्द इन्स्टीट्यूट माया विहार के पीछे ज्वालापुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी दक्षिता एनकलेव एवं हितबद्ध व्यक्ति व आदि द्वारा गंगा विहार के सामने, रामानन्द कॉलेज रोड, ज्वालापुुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता आकाश जगूड़ी, क्षेत्रीय सुपरवाइजर व स्टाफ की टीम ने सील किया।

IMG 20221208 WA0037

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Next Post

दर्दनाक हादसा : Bageshwar जनपद में कार खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 2 घायल

बागेश्वर/मुख्यधारा बागेश्वर (Bageshwar) जनपद से आज दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल […]
Screenshot 20221208 200443 Chrome

यह भी पढ़े