सीएम धामी के संज्ञान में आने के बाद अल्मोड़ा के बुजुर्ग की हुई ई-केवाईसी - Mukhyadhara

सीएम धामी के संज्ञान में आने के बाद अल्मोड़ा के बुजुर्ग की हुई ई-केवाईसी

admin
c 1 9

सीएम धामी के संज्ञान में आने के बाद अल्मोड़ा के बुजुर्ग की हुई ई-केवाईसी

  • बुजुर्ग की लाठी बने सीएम धामी, पुष्कर धामी ने तुरंत किया समस्या का समाधान !
  • E- KYC ना होने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे थे अल्मोड़ा के धर्म सिंह

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आने के बाद अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक अंतर्गत तुलेड़ी गांव में रहने वाले बुजुर्ग धर्म सिंह को दो वर्ष के लंबे समयांतराल के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। रेटिना और अंगूठे का स्कैन न होने की वजह से धर्म सिंह की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही थी। जिस कारण वह इस योजना से वंचित चल रहे थे।

सोमवार को प्रधानमंत्री ने दिल्ली से सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करी तो स्थानीय लोगों ने धर्म सिंह के मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : नई सरकार : इस बार मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का ‘बड़ा आकार’, 7 महिलाओं को मिली जगह, जानिए कौन कैबिनेट और कौन बने राज्य मंत्री

मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को बुजुर्ग की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद सचिव शैलेश बगोली ने मामले को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बुजुर्ग की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए। सचिव के आदेश मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी बुजुर्ग के घर पहुंचें और उनकी ई-केवाईसी करवाई गई। अब जल्द ही धर्म सिंह को भी अन्य किसानों की भांति किसान सम्मान निधि मिलनी शुरू हो जाएगी।

केवाईसी होने और उनके मामले का त्वरित संज्ञान लेने पर बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार बुजुर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। हमारा प्रयास डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करना है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: उत्तराखंड में दोपहिया वाहनों (Two wheelers) पर पीछे बैठने वालों के लिए फिर शुरू होगा हेलमेट पहनना अनिवार्य: राधा रतूड़ी

Next Post

द्वारीखाल के बरसूडी में भाई भयात कार्यक्रम में शामिल हुए लैंसडौन विधायक दिलीप रावत व ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा

द्वारीखाल के बरसूडी में भाई भयात कार्यक्रम में शामिल हुए लैंसडौन विधायक दिलीप रावत व ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारीखाल/मुख्यधारा विकासखण्ड द्वारीखाल के ग्राम बरसूडी में भाई भयात कार्यक्रम में लैन्सडौन विधायक महन्त दलीप रावत एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र […]
d 1 10

यह भी पढ़े