उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi), उपराडी गांव के सेब बागवान के बगीचे का किया स्थलीय निरीक्षण - Mukhyadhara

उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi), उपराडी गांव के सेब बागवान के बगीचे का किया स्थलीय निरीक्षण

admin
joshi 1 4

उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi), उपराडी गांव के सेब बागवान के बगीचे का किया स्थलीय निरीक्षण

बड़कोट/मुख्यधारा

एक दिवसीय दौरा जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़कोट में एप्पल मिशन के अंतर्गत बड़कोट के उपराडी गांव में सेब बागवान कन्हैया डोभाल तथा संजय डोभाल के उद्यान का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि एप्पल मिशन के अंतर्गत बागवान संजय डोभाल ने रूट स्टॉक के 250 सेब पेड़ लगाए है।

joshi 2

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार ने प्रदेश में अति सघन बागवानी द्वारा अगले 8 वर्षों में प्रदेश में सेब के व्यवसाय को रु. 200 करोड़ से बढ़ाकर रु. 2000 करोड़ करने के लिए रु. 808.79 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा सेब बागवानों को उच्च गुणवत्ता युक्त पौध उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और उस दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा जब राज वर्ष 2025 में हम अपने उत्पाद को दुगना करेंगे। मंत्री गणेश जोशी ने कहा नई पॉलिसी के लिए भी किसानों के सुझाव भी सम्मिलित किए गए है।

यह भी पढें : Uttarakhand: राज्य में इसी साल लागू होगा समान नागरिक संहिता (uniform civil code): मुख्यमंत्री धामी

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के संकल्प को सार्थक करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा संचालित मिशन एप्पल योजना के बजट में कई गुना वृद्धि करते हुए अति सघन / सघन सेब बागानों की स्थापना कृषकों के प्रक्षेत्रों पर करते हुए उन्हें 80 प्रतिशत राजसहायता से लाभान्वित किया एजा रहा है। इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग, उद्योग विभाग व सहकारिता के सामन्जस्य से सी०एस०आर० फण्ड के अन्तर्गत भी इसी तर्ज पर सेब की अति सघन बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 500 बागानों की स्थापना की जायेगी। मंत्री ने कहा किसानों की आजविका में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल,मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रोंटा, मंडल महामंत्री प्रवीन सिंह रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह, उद्यान अधिकारी तिवारी, कृषि अधिकारी एस एस वर्मा सहित कई किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढें : अच्छी खबर : उज्जवला सिलेंडर के साथ आम उपभोक्ताओं को भी मिलेगी सस्ती रसोई गैस (cooking gas), केंद्र ने दूर किया कन्फ्यूजन

Next Post

चंपावत के बगवाल मेले में सीएम धामी बोले: मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत चंपावत के सभी मंदिर शामिल (Manaskhand temple chain)

चंपावत के बगवाल मेले में सीएम धामी बोले: मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत चंपावत के सभी मंदिर शामिल (Manaskhand temple chain) केदारनाथ खंड की भांति कुमाऊं में मानस खंड कॉरिडोर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है सरकार कुमाऊं […]
CM Photo 05 dt. 31 August 2023

यह भी पढ़े