Header banner

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड को संभावित विद्युत संकट (Power crisis) से उबारने को सीएम धामी ने की मार्च-2024 तक 400 मेगावाट अतिरिक्त कोटा की मांग

admin
IMG 20230310 WA0027

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड को संभावित विद्युत संकट (Power crisis) से उबारने को सीएम धामी ने की मार्च-2024 तक 400 मेगावाट अतिरिक्त कोटा की मांग, मिला सकारात्मक आश्वासन

नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भेंट कर माह मार्च-2023 के लिए उत्तराखण्ड राज्य को केन्द्रीय पूल से 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत प्रदान किये पर धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरणीय कारणों से राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में विलम्ब अथवा इनके न्यायालयों में विचाराधीन होने के फलस्वरूप विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता में कमी है।

यह भी पढें : कार्रवाई: उत्तराखंड में इस योजना का गलत तरीके से ले रहे थे लाभ, अब झेलेंगे मुकदमा, विभागीय अधिकारी भी नपेंगे (Nanda-Gaura)

इसके अतिरिक्त प्रदेश में बेस लोड हेतु तापीय विद्युत गृह का उपलब्ध न होने, बीती शीत ऋतु में कम वर्षा एवं बर्फबारी के फलस्वरूव अभी से ही नदियों में कम जलस्तर के फलस्वरूप देश के जल विद्युत उत्पादन में कमी परिलक्षित होने के कारण उत्तराखण्ड राज्य की विद्युत मांग एवं उपलब्धता में वर्ष 2023-24 में औसतन 400 मेगावाट का अन्तर अनुमानित है।

IMG 20230310 WA0026

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य को इस संभावित विद्युत संकट मुक्त करने हेतु केन्द्रीय पूल से मार्च-2024 तक की अवधि हेतु 400 मेगावाट अतिरिक्त कोटा उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा सकारात्मक निर्णय का आश्वासन प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने टी0एच0डी0सी0, खुर्जा के आवंटन पर पुर्नविचार किए जाने अथवा उत्तराखण्ड राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को संबल प्रदान जाने के उद्देश्य से इस पावर स्टेशन की 133 मेगावाट की अनावंटित क्षमता, उत्तराखण्ड राज्य को आवंटित करने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढें : Alert: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी के साथ पसार रहा पैर, 2 मरीजों की मौत, कोविड जैसे ही लक्षण, जानिए कैसे फैलता है और बचाव

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश हेतु बेस लोड विद्युत गृह कोयला की उपलब्धता वाले प्रदेशों में स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार उत्तराखंड राज्य को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।

प्रदेश की लंबित जल विधुत परियोजनाओं पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर पर बैठक आयोजित की जायेगी।

यह भी पढें : Jhandeji Mela: श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दिया दर्शन व आशीर्वाद, जानिए झण्डे जी मेले का इतिहास व ‘देहरादून’ नाम पड़ने का कारण

केंद्रीय दल द्वारा उत्तराखंड में विधुत आपूर्ति और आवश्यकता का अध्ययन कर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

जोशीमठ में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनटीपीसी द्वारा सीएसआर मद में पुनर्निर्माण कार्यों में मदद हेतु भी आश्वासन प्रदान किया गया।

लोहारी नागपाला परियोजना में सुरक्षा कार्य पूर्ण करते हुए योजना को उत्तराखंड राज्य को हस्तगत कराने का भी निर्णय लिया गया।केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड स्थित गैस पावर प्लांट के पुनः संचालन का भी सुझाव दिया।

बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारी, उत्तराखंड के सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

 

Next Post

डोईवाला महाविद्यालय एवं महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सती कुंड कनखल, हरिद्वार का भारतीय महिला और कौशल विकास (skill development) के अवसर पर वर्चुअली विचार गोष्ठी

डोईवाला महाविद्यालय एवं महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सती कुंड कनखल, हरिद्वार के तत्त्वधान में भारतीय महिला और कौशल विकास (skill development) के अवसर पर वर्चुअली विचार गोष्ठी डोईवाला/मुख्यधारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान विभाग शहीद दुर्गामल राजकीय […]
IMG 20230310 WA0032

यह भी पढ़े