Header banner

जी-20 सम्मेलन में देश-विदेश से आए लोगों के समक्ष उत्तराखण्ड के पर्यटन व संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर : Sandhu

admin
ji

जी-20 सम्मेलन में देश-विदेश से आए लोगों के समक्ष उत्तराखण्ड के पर्यटन व संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर : संधु (Sandhu)

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत देशी-विदेशी प्रतिभागियों द्वारा मई एवं जून 2023 में प्रस्तावित दौरों के सम्बन्ध में बैठक ली।

मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान हमारे पास देश-विदेश से आए लोगों के समक्ष अपने प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है। इसके लिए हमें अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की आवश्यकता है। पर्यटन, संस्कृति, योगा और आयुष हमारी विशेषताएं हैं। प्रदेश के पास इन क्षेत्रों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा मौका है।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

मुख्य सचिव ने कहा कि हर प्रतिभागी के साथ लाइजनिंग ऑफिसर के साथ ही उन्हीं की भाषा का एक गाइड भी उपलब्ध कराया जाए, जो यहां की कोई भी जानकारी उन्हें उपलब्ध करा सके। साथ ही, पर्यटन विभाग उन सभी देशों की भाषा का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाए। साथ ही, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल के पास ही अच्छे योगा अनुदेशकों को भी लगाया जाए ताकि यदि कोई योगा सीखना या समझना चाहे तो उन्हें जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें : UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

मुख्य सचिव ने कहा कि सम्मेलन के दौरान आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशी प्रतिनिधिमण्डल के रहने खाने एवं सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था के लिए विदेश मंत्रालय से लगातार सम्पर्क में रहते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के दौरान जिन-जिन विभागों की भूमिका रहेगी, उन विभागों द्वारा अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु समितियां भी गठित कर ली जाएं।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग (Information department): सूचना विभाग में अधिकारियों को कार्य आवंटित, जानिए किस अधिकारी को मिली क्या जिम्मेदारी, पढें आदेश

इस अवसर पर सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम,  शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर  वी. मुरुगेशन, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, आर. राजेश कुमार एवं विनोद कुमार सुमन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में स्टार्टअप बूटकैंप कार्यशाला का प्राचार्य प्रो. Pushpa Negi ने किया शुभारंभ

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में स्टार्टअप बूटकैंप कार्यशाला का प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी (Pushpa Negi) ने किया शुभारंभ अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर एवं डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड […]
agm

यह भी पढ़े