Header banner

अनियमितता मामले में सबदरखाल विदेशी शराब व्यवसायी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

admin
IMG 20210712 WA0013

पौड़ी/मुख्यधारा

जनपद के तहसील पौड़ी में सबदरखाल स्थित विदेशी मदिरा दुकान का आज उपजिलाधिकारी पौड़ी एसएस राणा ने औचक निरीक्षण किया। दुकान में पाए गए खामियां पर जिला आबकारी अधिकारी को संबंधित विदेशी मदिरा का दुकानदार के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाए गए खामियों की जानकारी देते हुए कहा कि दुकान पर प्रिंट मशीन उपलब्ध नहीं पाए गए, पूछने पर सेल्समैन द्वारा बताया गया कि मशीन खराब पड़ी हुई है, इसके अलावा दुकान पर मौजूद सेल्समैन की सूची भी उपलब्ध नहीं पाई गई, जो कि गंभीर अनियमितता है।

उन्होंने कहा कि विदेशी मदिरा दुकान विनोद नेगी लाइसेंसी के नाम पर इस वर्ष के लिए आवंटित है।

दुकान में पाई गई अनियमितता पर जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी को तत्काल संबंधित के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

Breaking : प्रदेश में 20 जुलाई तक बढा कोविड कर्फ्यू। जानिए क्या-क्या रहेंगी छूट, पढ़ें पूरी SOP

देहरादून/मुख्यधारा राज्य में COVID Curfew 13.07.2021 प्रातः 06:00 बजे से 20.07.2021 प्रातः 06:00 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में राज्य के ग्रामीण (ग्राम पंचायत) क्षेत्रों में इस आदेश में उल्लेखित दिशा-निर्देशों में शिथिलता देने के संबंध में जिलाधिकारी अपने जिले […]
PicsArt 07 12 08.55.16

यह भी पढ़े