पहाड़ के लिए खूनी कानून है विकास प्राधिकरण, जानिए कड़वी सच्चाई - Mukhyadhara

पहाड़ के लिए खूनी कानून है विकास प्राधिकरण, जानिए कड़वी सच्चाई

admin
FB IMG 1567682505255

एकजुट होकर विरोध करने का है समय

संतोष फुलारा

पर्वतीय राज्य के लिये संघर्ष करते समय क्या किसी ने सोचा होगा कि एक दिन ऐसा भी आयेगा जब विकास प्राधिकरण जैसे काले कानून को हमारे उपर जबरन थोपा जायेगा जो समय समय पर मौत का कारण भी बनेगा।

दरअसल विकास के नाम पर बागेश्वर, अल्मोड़ा जैसे अन्य ठेठ पर्वतीय जिलों में विकास प्राधिकरण को जिस तरीके से लागू किया जा रहा है, उससे लाभ कम और नुकसान ज्यादा होता नजर आ रहा है। दुख की बात तो यह है कि एक महीने में दो लोगों की मौत पर न तो हमारे विधायकों, जनप्रतिनिधियों का दिल पसीजा है और न मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का।

यहां उन अधिकारियों को दोष इसलिये नहीं दिया जा सकता, क्योंकि उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी है। उनकी नौकरी तभी बची रहेगी, जब वे नियमों का पालन करेंगे। विरोध और आक्रोश उन नेताओं पर है, जो जनता का दुख और दर्द की परवाह नहीं करते। विधानसभा और संसद में बैठकर जनता की आवाज नहीं उठाते। शिक्षित समाज को सोचना होगा कि सड़क से लड़ाई शुरू होकर विधानसभा और संसद तक तो पहुंचती है, लेकिन संसद और विधानसभा के अंदर वही होता है, जो सरकार चाहती है ना कि जनता। इसलिये चोट कहां करनी है, यह पहले समझना और तय करना होगा।

मैंने पिछले 16 साल देहरादून में गुजारे हैं। देहरादून और हल्द्वानी जैसे बड़े शहरों में इन कानूनों की सख्त जरूरत है। बल्कि और कड़े कानून इन शहरों के लिये तैयार होने चाहिये, मगर उस ओर सरकार का ध्यान नहीं हैं।

सोचिये पर्वतीय क्षेत्रों के मूल निवासी जो कई पुश्तों से यहां रह रहे हैं कितनों के नाम अपनी जमीन है। आधी से ज्यादा ग्रामीणों की जमीन या तो अदली-बदली की होगी या कागज के टुकड़े पर अंगुठा लगाकर अपने नाम की हुई होगी।

ऐसे में प्राधिकरण उन्हें एक न एक दिन अवश्य डंस लेगा, जिसमें किसी न किसी की मौत निश्चित है। इसलिये जरूरी है कि प्राधिकरण हटाओ मोर्चा को जनता की आवाज के रूप में मजबूत किया जाए। इसमें पार्टी और विचारधारा नहीं देखी जानी चाहिये। मेरी ओर से जिला विकास प्राधिकरण के काले कानून का पुरजोर विरोध है, आगे आपको तय करना है..!

Next Post

एक माह में डेढ़ करोड़ की नशीली वस्तुएं बरामद कर चुकी है दून पुलिस

नशे के कारोबार पर दून पुलिस की चोट 610 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़ा गया तश्कर खुर्शीद(40) […]
FB IMG 1567700872720

यह भी पढ़े