देहरादून/मुख्यधारा
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (bharat pak cricket match) के दौरान हुड़दंग मचाने वालों से निपटने के लिए देहरादून पुलिस आज अलर्ट हो गई है और भारत-पाक क्रिकेट मैच की जीत पर इस बार उत्पात करने वाले हुड़दंगियों को बख्शने के मूड में नहीं है। दून पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि आज उत्पात मचाया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त कार्रवाई के करने के आदेश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालो को नहीं बख्शा जाएगा।
उन्होंने कहा है कि विगत वर्षों में इस प्रकार की घटनाओं में चिन्हित किए गये हुड़दंगियों पर स्थानीय अभिसूचना द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।
डीआईजी/एसएसपी देहरादून ने स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी इस प्रकार के हुड़दंगियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी प्रकार का उत्पात भारत-पाक क्रिकेट मैच की जीत पर होता है तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी के द्वारा भी कंट्रोल रूम द्वारा और उत्पात करने वाले हुड़दंगियों को उनकी गाड़ियों के नंबरों को ट्रेस करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें: सियासत: हरीश रावत से बातचीत के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह कैसे कमाएंगे पुण्य, देखें वीडियो
यह भी पढें: उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
यह भी पढें: सियासत : दिग्गज नेता हरक सिंह ने किसके लिए कही सात खून माफ करने की बात, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : गुड न्यूज: राज्यसभा सांसद बलूनी ने दी एक और सौगात। एक नवंबर को दून में पहला इंटरनेट एक्सचेंज का होगा शुभारंभ