सभी जिला सहकारी बैंकों व समितियों की मॉनिटरिंग को गठित होंगी राज्यस्तरीय व जनपद स्तर पर ऑडिट सेल: Alok Pandey - Mukhyadhara

सभी जिला सहकारी बैंकों व समितियों की मॉनिटरिंग को गठित होंगी राज्यस्तरीय व जनपद स्तर पर ऑडिट सेल: Alok Pandey

admin
bank

सभी जिला सहकारी बैंकों व समितियों की मॉनिटरिंग को गठित होंगी राज्यस्तरीय व जनपद स्तर पर ऑडिट सेल: आलोक पांडे (Alok Pandey)

उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सी0ए0 फर्म के प्रतिनिधियों ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ की परिचर्चा

देहरादून/मुख्यधारा

निबंधक कार्यालय मियांवाला देहरादून में रजिस्ट्रार आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सी0ए 0 फर्मो (ऑडिट पैनल) की समीक्षा बैठक की गई। वर्ष 2023- 24 के लिए इन सभी 23 ऑडिट पैनलों का नवीनीकरण होना है। नवीनीकरण से पहले निबंधक की अध्यक्षता में सरकारी विभाग के सभी शीर्ष अधिकारी और 23 सी0ए0 फर्मो के बीच परिचर्चा हुई।

bank 1

एम्पेक्स समितियों और जिला सहकारी बैंकों में ऑडिट के लिए गुणवत्ता पूर्वक व्यवस्था नहीं है। जिसके लिए आज उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सी0ए0 फर्मो के साथ परिचर्चा की गई।

इस परिचर्चा में सूचीबद्ध 23 सीए फर्म के द्वारा अपना अनुभवों का साझा करण किया गया। उसके आधार पर विभाग की उपयोगिता अनुसार जो अपेक्षाएं हैं, वह इन सी0ए0 को बताई गई। इसके साथ ही इन सभी सीए के द्वारा सहकारी समितियों के संबंध में अपने विचारों से विभाग को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

बैठक में सीए फर्मो के प्रतिनिधियों के द्वारा भी अपने मुद्दे निबंधक के सम्मुख रखे गए। सीए फर्म के प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि सहकारी समितियां अधिनियम और नियमावली का संचालक मंडल और सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों में प्रशिक्षण का अभाव देखने को मिल रहा है।

वर्किंग स्टेटमेंट और बैलेंस शीट में सही एंट्री का मिलान नहीं हो रहा है। शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सीए फर्मो के द्वारा सभी समितियों और जिला सहकारी बैंकों में ऑडिट किया जाता है।

bank 2

बैठक के पश्चात जानकारी देते हुए निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे द्वारा बताया गया कि अब राज्य स्तरीय पर एक ऑडिट सेल बनाई जाएगी और सभी जनपद स्तर पर एक-एक कुल 13 ऑडिट सेल बनाई जाएगी। जनपद स्तरीय इन 13 ऑडिट सेल  को अब यह जनपद स्तरीय 23 सीए फर्म सहकारी समितियों और जिला सहकारी बैंक की ऑडिट रिपोर्ट देंगी। इसके साथ ही सीए फर्म राज्य स्तरीय ऑडिट सेल को भी रिपोर्ट देंगी।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

जनपदीय स्तरीय और राज्यस्तरीय ऑडिट सेल सभी जनपद स्तरीय समितियों और बैंकों में किसी भी गबन या गड़बड़ की सूचना  सीधा निबंधक कार्यालय को देंगे। सूचीबद्ध कुशल सीए फर्म के द्वारा आईसीएम देहरादून एडीओ एडीसीओ सुपरवाइजर को ऑडिट संबंधी प्रशिक्षण भी देंगे। जिससे आगे भविष्य में एडीओ एडीसीओ और सुपरवाइजर ऑडिट कार्य हेतु प्रशिक्षित हो सके।

यह भी पढ़े : Earthquake : तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद मासूम भाई-बहन की आई मार्मिक तस्वीर, अब तक 8000 लोगों की गई जान, सैकड़ों लोग अभी भी दबे हैं मलबे में

इसके साथ ही निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने प्रदेश की सभी समितियों और जिला सहकारी बैंक को निर्देश दिए कि तय समय पर अपनी आइटीआर फाइल करें।

इस दौरान बैठक में अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद एडी शुक्ल एवं सभी उत्तराखंड शासन द्वारा सूचीबद्ध 23 सीए फर्म के सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

खुशखबरी : उत्तराखंड में BRP/CRP सहित शीघ्र भरे जायेंगे रिक्त पद, सूबे के 1124 स्कूलों में तैयार होगी स्मार्ट क्लासः डॉ0 धनसिंह रावत

खुशखबरी : उत्तराखंड में बीआरपी/सीआरपी (BRP/CRP) सहित शीघ्र भरे जायेंगे रिक्त पद, सूबे के 1124 स्कूलों में तैयार होगी स्मार्ट क्लासः डॉ0 धनसिंह रावत 200 विद्यालयों में नये सत्र से शुरू होंगे सात व्यावसायिक पाठ्यक्रम समग्र शिक्षा के अंतर्गत बीआरपी/सीआरपी […]
dhan 1 1

यह भी पढ़े