ब्रेकिंग: मौसम विभाग (weather department) का पूर्वानुमान, 50 किमी. तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड का मौसम इन दिनों बीते डेढ़ दशक पुराने दिनों की याद दिला रहा है, जब चिलचिलाती गर्मी बढ़ते ही झमाझम बारिश हो जाया करती थी और पसीने की चिपचिपाहट और सरसरी हवा से लोगों को ठंडक एहसास हुआ करता था।
मई का महीना खत्म होने वाला है, किंतु इस बार उत्तराखंड में गर्मियों जैसा एहसास नहीं हुआ। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों को यदि छोड़ दिया जाए तो देहरादून सहित अधिकांश पहाड़ी जनपदों में बारिश होने के बाद ठंड बढ़ जाती है, जिससे लोगों के गर्म कपड़े एक बार फिर से बाहर निकल जाते हैं।
मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं छुट्टियों के सीजन में पर्यटकों की आवक ऐसे मौसम में भला कैसे पीछे रह सकती है। आने वाले वीकएंड में देहरादून, हरिद्वार ऋषिकेश सहित चारधाम यात्रियों से सड़कें खचाखच भरी हुई नजर आएंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज- चमक के साथ वर्षा हो सकती है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कही-कही बर्फबारी होने की संभावना है।
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि/ झोंकेदार हवाओं के समय सुरक्षित स्थानों/पक्के मकानों में शरण ले पेड़ों के नीचे शरण ना लें।
- कटी हुई उपज (यदि खेत में हो) को सुरक्षित स्थान पर रखें ।
- पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए ओलों के जाल का प्रयोग करें।
- गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे ।
- आकाशीय बिजली/ ओलावृष्टि / झोंकेदार हवाओं के दौरान जानवरों को बाहर न बांधे ।
बीते 2 दिनों में भी ढूंढ घाटी सहित प्रदेश की अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हुई पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ इससे पहाड़ों में ठंड बढ़ गई, जिसका पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।