Header banner

ब्रेकिंग: Team India ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया, अश्विन व जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी। जडेजा पर लगा इतना फाइन

admin
teem

ब्रेकिंग: टीम इंडिया (Team India) ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया, अश्विन व जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी। जडेजा पर लगा इतना फाइन

मुख्यधारा डेस्क

टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत से शानदार आगाज किया। ‌नागपुर के मैदान में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी इस मैच में सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाने के साथ 223 रनों की बढ़त हासिल की थी।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

IMG 20230211 WA0046

दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रन का भी आंकड़ा पार नहीं कर सकी। अश्विन ने अपनी 12 ओवरों की गेंदबाजी में 37 रन देते हुए 5 खिलाड़ियों के विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़े : हादसा (Asharodi accident): देहरादून लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक जख्मी

IMG 20230211 WA0044

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ एक छोर से टिके रहे, लेकिन कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनका साथ देते हुए नजर नहीं आया। कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया, जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़े : विशेष: देहरादून में युवकों का गुस्सा-आक्रोश, सड़कों पर पथराव और अराजकता का माहौल, पुलिस की बरसती लाठियां, अशांत होती देवभूमि (Devbhumi gets restless)

भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट जबकि अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment)

रवींद्र जडेजा पर पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मैच फीस का 25% फाइन लगाया गया है। उन्होंने अंपायर को जानकारी दिए बिना उंगली पर मरहम लगाया था। इसके बाद गेंदबाजी भी की थी। उन्होंने सिराज से मरहम लिया था। इसकी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शिकायत की थी।

सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : Uttarakhand: पटवारी / लेखपाल परीक्षा -2022 व संयुक्त कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा- 2021 में नकल में शामिल रहे 56 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक, हड़कंप

Next Post

AIIMS Rishikesh के नर्सिंग काॅलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित। प्रो.(डाॅ.) मीनू सिंह ने छात्राओं को नर्सिंग पेशे में शामिल होने पर दी बधाई

एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के नर्सिंग काॅलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित। प्रो.(डाॅ.) मीनू सिंह ने छात्राओं को नर्सिंग पेशे में शामिल होने पर दी बधाई ऋषिकेश/मुख्यधारा एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग काॅलेज में दीप प्रज्ज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह मनाया […]
r 1

यह भी पढ़े