ब्रेकिंग: टीम इंडिया (Team India) ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया, अश्विन व जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी। जडेजा पर लगा इतना फाइन
मुख्यधारा डेस्क
टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत से शानदार आगाज किया। नागपुर के मैदान में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी इस मैच में सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाने के साथ 223 रनों की बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रन का भी आंकड़ा पार नहीं कर सकी। अश्विन ने अपनी 12 ओवरों की गेंदबाजी में 37 रन देते हुए 5 खिलाड़ियों के विकेट अपने नाम किए।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ एक छोर से टिके रहे, लेकिन कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनका साथ देते हुए नजर नहीं आया। कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया, जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट जबकि अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।
रवींद्र जडेजा पर पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मैच फीस का 25% फाइन लगाया गया है। उन्होंने अंपायर को जानकारी दिए बिना उंगली पर मरहम लगाया था। इसके बाद गेंदबाजी भी की थी। उन्होंने सिराज से मरहम लिया था। इसकी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शिकायत की थी।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।