अच्छी खबर: शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र - Mukhyadhara

अच्छी खबर: शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

admin
p 1 27

अच्छी खबर: शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

  • मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
  • 1 अक्टूबर को मुख्य सेवक सदन में नियुक्ति पत्र प्रदान कार्यक्रम होगा आयोजित

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आगामी 01 अक्टूबर को शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल प्रदेश के नगर निगमों सहित विभिन्न निकायों में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 102 स्थानीय नगर निकायों में समूह ग के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, राजस्व मोहर्रिर, कर संग्रहकर्ता के पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती की गई है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं।

यह भी पढें : बंजर होती खेती और पलायन का समाधान है मोटे अनाज (Coarse grains)

मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्र ऑपरेटर में 78 पदों, जबकि राजस्व मोहर्रिर, कर संग्रहकर्ता के पदों में 148 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक अक्टूबर को मुख्य सेवक सदन में नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के नगर निगमों सहित विभिन्न निकायों में कुल 226 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार द्वारा किये जाने से निकायों में कार्मिकों की कमी को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों की नियुक्ति होने से निकायों के दैनिक कार्य सम्पादन में आ रही कठिनाईयों का समाधान किया गया है। बताया कि निकायों में कर संग्रहकर्ता की नियुक्ति होने से निकायों की आय में वृद्धि होगी।

यह भी पढें : बचपन बचाओ आंदोलन व उत्तराखंड सरकार ने तैयार की बाल विवाह (Child Marriage) रोकने की कार्ययोजना

Next Post

भारत की स्वर कोकिला लता दीदी (Lata Didi) भारत रत्न के हक़दार

भारत की स्वर कोकिला लता दीदी (Lata Didi) भारत रत्न के हक़दार डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को लता दीदी का जन्म इंदौर के एक सिख मोहल्ले में अपनी मौसी के घर हुआ।लता दीदी […]
l 1

यह भी पढ़े