चमोली/मुख्यधारा
जनपद चमोली में विगत रविवार की रात से लगातार बारिश जारी है। बद्रीनाथ, रूद्रनाथ सहित सभी ऊंची चोटियों पर वर्फबारी हो रही है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना जिला आपदा कन्ट्रोल से तहसील क्षेत्रों में हो रही बारिश का लगातार जायजा ले रहे है। तहसील स्तरों पर आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों अलर्ट मोड पर है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखी जा रही है।
जिले की प्रमुख नदियां अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 957.40 मी0 के सापेक्ष 951.40 मी0, नन्दाकिनी नदी का जल स्तर खतरे के निशान 871.50 मी0 के सापेक्ष 867.14 मी0 तथा पिण्डर नदी का जल स्तर खतरे के निशान 773.00 मी0 के सापेक्ष 768.21 मी0 के लेवल पर बह रही हैं।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़, पागलनाला, गुलाबकोटी, हाथी पर्वत आदि स्थानों पर मलवा और बरसात का पानी आने से बाधित हुआ है। जिसको खोलने का काम जारी है। नीती मलारी मोटर मार्ग पर तमक नाले में पहाडी से पत्थर गिरने के कारण अवरूद्व हुआ है। जबकि सिमली-ग्वालदम मोटर मार्ग पर सिमली और लोल्टी में सड़क पर गिरे पेडों को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। इसके अलावा बारिश के चलते वोल्डर व मलवा आने से 11 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्व हुए है जिनको खोलने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें : Breaking : नशे के तीन सौदागरों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार