नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा व राज्यसभा में पास होने पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का आभार जताया - Mukhyadhara

नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा व राज्यसभा में पास होने पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का आभार जताया

admin
p 1 18

नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा व राज्यसभा में पास होने पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का आभार जताया

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक सभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्राविधान करने वाले नारी शक्ति वंदन विधेयक के लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश में मातृशक्ति के उत्थान की दिशा में यह सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की मातृशक्ति की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इसके लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढें : Weather Update : उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट(Rain alert), यूपी में भी बादलों ने डाला डेरा, कुछ दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने भेंट की। उन्होंने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के ओर से नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा से पास होने पर मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिरण के लिए लगातार सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। महिलाओं की प्रतिभाओं को उजागर करने की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: आढ़त बाजार निर्माण में तेजी लाने के मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Next Post

स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, एसजीआरआर में तीसरे राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह (3rd National Pharmacovigilance Week) का जश्न

स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, एसजीआरआर में तीसरे राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह (3rd National Pharmacovigilance Week) का जश्न देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआर) में तीसरे राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित […]
s q

यह भी पढ़े