Header banner

सीएम धामी ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ठ (Saurabh Vashishtha) और उनके परिजनों से की भेंट

admin
p 1 22

सीएम धामी ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ठ (Saurabh Vashishtha) और उनके परिजनों से की भेंट

  • सौरभ की रिहाई को बताया विश्व में भारत की पहचान की बढ़ती ताकत।
  • उनकी रिहाई मोदी है तो मुमकिन है का भी स्पष्ट उदाहरण।

देहरादून / मुख्यधारा
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कतर से सकुशल वापस लौटे नौ सेना के पूर्व अधिकारी सौरभ वशिष्ठ को सम्मानित कर शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सायं वशिष्ठ के टर्नर रोड स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उनकी खुशी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ की सकुशल रिहाई विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत की बढ़ती ताकत की पहचान है। यही नहीं उनकी रिहाई मोदी है तो मुमकिन है का स्पष्ट उदाहरण भी है।

k 1

यह भी पढें : 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर (Rudranath Temple) के कपाट

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ वशिष्ठ लम्बे समय के बाद तमाम मुश्किलों का सामना कर वापस घर लौटे हैं, उनके परिवार के लिये यह अवसर दीपावली जैसा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश वासियों एवं विदेशों में रह रहे प्रवासी सभी भारतीयों को परिवारजन कहते हैं तथा सभी का परिवार के मुखिया की तरह ध्यान भी रखते हैं, यह मौत की सजा का सामना कर रहे कतर से सौरभ वशिष्ठ की सकुशल वापसी का सबसे बड़ा उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व पर उनके परिवार के साथ स्वयं उन्हें भी पूरा भरोसा था कि कतर में फंसे सभी 8 लोगों को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी मौत के मुंह से जरूर वापस लायेंगे।

यह भी पढें : 12 मई को खुलेंगे भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट

Next Post

देहरादून या गैरसैंण? कहां होगा विधानसभा सत्र (Assembly session)

देहरादून या गैरसैंण? कहां होगा विधानसभा सत्र (Assembly session) डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आहूत किए जाने को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है। दरअसल, पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी […]
d 1 11

यह भी पढ़े