उत्तराखंड : सीएम धामी की मंत्रिमंडल (CM Dhami’s cabinet meeting) बैठक आज, जोशीमठ सहित कई अहम मुद्दों पर मुहर लगने की संभावना
देहरादून/मुख्यधारा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून स्थित सीएम आवास में आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक पूर्वाहन 11 बजे शुरू होगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में जोशीमठ भू धंसाव प्रभावितों के मुआवजा संबंधी पर निर्णय आ सकता है। इसके अलावा जमीनों के नए सर्किल दरों व बजट सत्र, कारागार विभाग की नियमावली पर भी कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी फैसला लिया जा सकता है।
बताते चलें कि गत दिवस धामी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा था कि वे ग्राम पंचायत अधिकारियों का फंक्शनल मर्जर किए जाने का मुद्दा मंत्रिमंडल के समक्ष रखेंगे। ऐसे में इस मुद्दे की भी कैबिनेट में आने की संभावना जताई जा रही है।