Header banner

सीएम ने जताई नाराजगी : 74 कर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) जर्मनी हुए रवाना, मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल लगाई रोक

admin
IMG 20220919 WA0006

शंभू नाथ गौतम

उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से की गई अवैध भर्ती को लेकर शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहले ही निशाने पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों विधानसभा में हुई भर्तियों पर प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) की जवाबदेही को लेकर सवाल उठाए थे। तभी से राज्य में सियासी हलचल मची हुई है। यह पूरा मामला दिल्ली हाईकमान तक भी पहुंच चुका है।

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने दिल्ली पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी हैं। ‌

दूसरी ओर विधानसभा में बैकडोर से भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। ‌

वहीं इन भर्तियों को लेकर सीएम धामी प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) को लेकर अंदरूनी नाराजगी की भी चर्चा थी। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री की नाराजगी बाहर नहीं आई थी। ‌लेकिन अब शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अचानक लिए गए फैसले के बाद मुख्यमंत्री धामी की नाराजगी खुलकर बाहर आ गई है।

प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) को रविवार सुबह प्रशासनिक अफसरों के साथ जर्मनी जाना था। इसी को लेकर शनिवार रात में मंत्री अग्रवाल ने आनन-फानन में मीटिंग बुलाई और शहरी विकास विभाग के 74 अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए।

ट्रांसफर के आदेश जारी करते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल (Premchand Agarwal) राज्य के प्रशासनिक अफसरों के साथ जर्मनी दौरे के लिए रवाना हो गए। प्रेमचंद अग्रवाल के अचानक किए गए ट्रांसफर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नागवार गुजरा। ‌‌ रात में अचानक किए गए ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने नाराजगी जताई ।

उन्होंने मंत्री प्रेमचंद्र (Premchand Agarwal) के आदेशों के बाद तुरंत इन तबादलों को रोक दिया। बता दें कि उत्तराखंड और जर्मनी के बीच ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारियों को साझा करने के लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ जर्मनी दौरे पर रवाना हुए हैं।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) के साथ अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल भी जर्मनी गए हैं।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद (Premchand Agarwal) विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर पहले ही सवालों के घेरे में हैं। अब अचानक लिए गए ट्रांसफर को लेकर उनकी मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है।

जर्मनी से लौटने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर हाईकमान कोई बड़ा फैसला कर सकता है।

 

यह भी पढें : बड़ी खबर : मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Premchand Agrawal) के विभागों के ट्रांसफर पर 24 घंटों में लगी रोक, मंत्री हैं विदेश दौरे पर

 

यह भी पढें : पिथौरागढ : चीतों के जश्न के बीच उत्तराखंड की ढाई साल की बच्ची को मां की पीठ से खींचकर ले गया तेंदुआ (Leopard), छिन गई खुशियां

 

Next Post

ब्रेकिंग: देहरादून जिले में पुलिस उपनिरीक्षकों (Transfer of police) के तबादले, देखें सूची

देहरादून/मुख्यधारा जनपद देहरादून में एक बार फिर पुलिस उपनिरीक्षकों (Transfer of police) के तबादले कर दिए गए हैं। इस संबंध में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। स्थानांतरण (Transfer of police) आदेश के अनुसार 17 उपनिरीक्षकों […]

यह भी पढ़े