पिथौरागढ़/मुख्यधारा
मानसून के अंतिम दिनों में भारी बारिश (Disaster) ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में खूब कहर बरपाया। गत देर रात्रि हुई भारी बारिश और नेपाल क्षेत्र की ओर बादल फटने से काली नदी उफान पर आ गई। जिससे धारचूला क्षेत्र के कई घरों में मलबा घुस गया।
Video :
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारचूला क्षेत्र के खोतिला में करीब तीन दर्जन से अधिक घरों में मलबा घुस गया। जिससे काफी नुकसान हुआ है। इस आपदा (Disaster) में एक महिला के मलबे में दबकर मौत होने की सूचना भी आ रही है। जनपद मुख्यालय से आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि गत रात्रि क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। इस दौरान पहाड़ी से काफी मलबा नदी में गिर गया। जिससे नदी की धारा रुक गई और वहां पानी भरकर झील का रूप लेने लगा। इसके बाद जब वह पानी एक साथ मलबे के साथ बहा तो कई घरों में पानी भर गया और क्षेत्रवासियों के लिए संकट उत्पन्न हो गया। इस दौरान कई घरों व वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर नदी पार नेपाल वाले क्षेत्र में भी काफी नुकसान होने की खबरें आ रही हैं।
उपरोक्त वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि नदी के तीव्र वेग के साथ नदी के दूसरे छोर पर बने चार-पांच घर किस तरह पानी के सैलाब में समा गए। यही नहीं धारचूला क्षेत्र में काफी नुकसान देखा जा सकता है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : ये रहे धामी सरकार के कैबिनेट (Cabinet) बैठक के महत्वपूर्ण फैसले