जिला अस्पताल गोपेश्वर (District Hospital Gopeshwar) को जल्द मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन
चमोली/ मुख्यधारा
जिला अस्पताल गोपेश्वर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक तीन मंजिला नया भवन मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा टीएचडीसी के सीएसआर फंड से नए भवन निर्माण के लिए 155.42 लाख धनराशि स्वीकृत की गई है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने भवन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढें : उत्तराखंड में हर साल मौसम लेकर आया कई मुसीबतें और चुनौतियां
जिला अस्पताल में लैब, स्टोर और पंजीकरण काउंटर पर प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय इत्यादि सुविधा न होने के कारण दिक्कतें आ रही थी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन निर्माण किया जा रहा है। नए भवन के भूतल पर पंजीकरण काउंटर व प्रतीक्षा कक्ष, प्रथम तल पर आधुनिक लैब और दूसरे तल पर दवा, उपकरणों का स्टोर कक्ष बनाए जाएंगे। नए भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। इससे मरीजों को उपचार कराने में सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढें : दिग्गजों में शुमार थे स्व. सोबन सिंह जीना (Soban Singh Jeena), नहीं छोड़ा पहाड़