Header banner

Earthquake : पिथौरागढ़ जनपद में भूकंप के झटकों से डोली धरती

admin
earthquake
491952898

पिथौरागढ़/मुख्यधारा

पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गयी।

पिथौरागढ़ जिले के थल, नाचनी, बंगापानी, अस्कोट आदि क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके शुक्रवार दोपहर 12:57 बजे महसूस किए गए। भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए। हालांकि भूकंप के इन झटकों से क्षेत्र में कहीं से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में 5 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की पुष्टि की है।

बताया गया कि आज दोपहर जनपद में बारिश हो रही थी। इसी बीच भूकंप के झटकों से धरती डोली तो खतरे का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि गनीमत यह रही कि कहीं से किसी क्षति की सूचना नहीं है।

बताते चलें कि उत्तराखंड हिमालयी राज्य होने के कारण यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है। जिसके कारण यहां जोन 5 और संवेदनशील जोन 4 में आता है।

जोन 5 में रुद्रप्रयाग जनपद के अधिकांश इलाके, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जनपद आते हैं, जबकि जोन 4 में उधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व अल्मोड़ा जिला आते हैं। इसके अलावा देहरादून व टिहरी जनपद दोनों जोन में आता है।

 

यह भी पढें : खुलासा uksssc : धामपुर के इंजीनियर के फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा की पहली रात पेपर को किया था सॉल्व। एसटीएफ ने दबोचा

 

यह भी पढें : कार्रवाई (पौड़ी गढ़वाल) : यहां पटवारी व कानूनगो इस मामले में हुए सस्पेंड (patwari kanungo suspended)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में ब्लॉक प्रमुखों के लिए अच्छी खबर : अब हर माह तेल भरने के लिए मिलेंगे 10 हजार, महाराज की मेहनत लाई रंग

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: uksssc प्रश्न पत्र लीक मामले में नौगांव से अंकित रमोला की गिरफ्तारी। अब तक 19 अभियुक्त एसटीएफ के शिकंजे में आए

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों का प्रमोशन (promotion)., देखें सूची

Next Post

एक्सक्लूसिव : पौड़ी गढ़वाल के इस पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार (corruption) का गंभीर आरोप, पीएमओ कार्यालय पहुंची शिकायत

कोटद्वार/मुख्यधारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा तल्ला वनास के पूर्व ग्राम प्रधान विनोद नेगी पर लगे भ्रष्टाचार (corruption) के आरोप की शिकायत अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई। इसके अलावा इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री […]
IMG 20220819 WA0026

यह भी पढ़े