मुख्यधारा/देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी की छवि खराब करने का मामला (fake audio) प्रकाश में आया है। इससे हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं के पवन गहिर ने दो लोगों पर सीएम धामी व उनकी पत्नी की छवि खराब (fake audio) करने का आरोप है। २6 मार्च को लालकुआं से भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कहा कि बीती २8 मार्च को पहेनिया गांव के त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू राणा ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर मुख्यमंत्री की पत्नी का एक फर्जी ऑडियो (fake audio) सेंड किया। इसके अलावा २6 मार्च को गणेश मुंडेला ने भी उन्हें एक फर्जी ऑडियो (fake audio) भेजा।
पवन गहिर का कहना है कि वे सीएम की पत्नी की आवाज अच्छी जानते हैं और उक्त दोनों ऑडियो पूरी तरह से फर्जी (fake audio) हैं। उन्होंने कहा कि इस कृत्य से सीएम और उनकी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है, जो पूरी तरह से निराधार है।
कोतवाल नरेश चौहान के अनुसार दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दियाग या है और मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढें: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: दो शिक्षक निलंबित, जानिए क्या था मामला