Header banner

दु:खद Accidents: दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल, शोक की लहर

admin
1665309963185

पौड़ी/चमोली, मुख्यधारा

मानसून के अंतिम दिनों में उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। धुमाकोट जैसी सड़क दुर्घटनाएं (Accidents) दिल को झकझोर रही हैं तो कहीं लोगों को उत्तरकाशी एवलांस जैसी घटना में प्रकृति का कोपभाजन बनना पड़ रहा है। ऐसी ही दो सड़क दुर्घनाओं से एक बार दो जनपदों के क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं। पौड़ी एवं चमोली जनपद में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इस दु:खद घटनाओं से संबंधित क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।

परसुंडाखाल के पास पर कार खाई में (Accidents) गिरी, दो की मौत, एक घायल

पहला घटना पौड़ी जनपद के अंतर्गत परसुंडाखाल इलाके के पास घटित हुई, जहां एक कार अनियंत्रित होकर (Accidents) खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराय गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की पौड़ी से कोटद्वार जा रही एक कार परसुंडाखाल के पास खाई में गिर गई है। हादसे में ग्राम बुराँसी के दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला जख्मी हो गई।

बताया गया कि ये लोग बुराँसी से दिल्ली में होने वाली एक शादी में जा रहे थे कि इसी बीच रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए।

मृतकों में वीर सिंह(62) एवं वीरा देवी(60) शामिल हैं, जबकि सुनीता पंवार (58) घायल हैं।

निजमुला घाटी में कार खाई (Accidents) में गिरी, दो की मौत, तीन जख्मी

जनपद चमोली स्थित निजमुला घाटी के अंतर्गत ग्राम गाड़ी के पास शनिवार की देर रात्रि एक अल्टोकार अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Accidents) में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को जिला हॉस्पिटल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।

768 512 16591261 thumbnail 3x2 cham

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्चुअल थाने से जानकारी मिली कि शनिवार सायं करीब 6 बजे ग्राम गाडी से थोड़ी दूरी पर एक कार खाई में गिर गई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली चमोली से पुलिस टीम घटनास्थल के रवाना हुई। साथ ही राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों टीमों ने खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया।

मौके से लोगों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया। जहां दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग एक धार्मिक कार्यक्रम से वापस अपने घर जोशीमठ जा रहे थे कि इसी दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मृतकों में में कर्ण सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी करची जोशीमठ एवं देव सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी करची जोशीमठ शामिल हैं। इसके अलावा गोविंद सिंह पुत्र जगत सिंह, गंगा सिंह पुत्र गौर सिंह एवं बलवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह सभी निवासी करची जोशीमठ घायल हुए हैं।

भाजप प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन दोनों सड़क दुर्घटनाओं (Accidents) पर गहरा दु:ख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Screenshot 20221009 102710 Facebook

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग Weather alert : उत्तराखंड के इस जिले में सोमवार 10 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र। भारी वर्षा का अलर्ट

 

यह भी पढें : दारोगा भर्ती धांधली प्रकरण : विजिलेंस के शिकंजे से दारोगाओं व अन्य लोगों की बढ़ीं धड़कनें। कई लोग हैं रडार पर

 

यह भी पढें : 6 साल पहले हुई भर्ती : VPDO भर्ती घोटाले में एसटीएफ ने आयोग के तीन पूर्व अधिकारियों को किया अरेस्ट

 

यह भी पढें : Earthquake Bageshwar : उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग घरों से बाहर दौड़े

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : हाकम (Hakam) की निकली ‘हाकिमी’, तीन आलीशान भवनों पर आज फिर चला बुलडोजर

 

Next Post

Avalanche Rescue Update : बामक ग्लेशियर बेस कैंम्प से आज 10 शव लाए गए मातली, शिनाख्त करते वक्त फफक पड़े परिजन

नीरज/उत्तरकाशी Avalanche Rescue Update उत्तरकाशी के डोकरानी बामक ग्लेशियर बेस केम्प से आज सुबह 10 शव वायु सेना के ALH हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। मातली लाए गए शवों में रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक), सतीश रावत चम्बा टिहरी गढ़वाल, […]
1665316709625

यह भी पढ़े