अच्छी खबर: मार्च में होगा मसूरी टनल (Mussoorie Tunnel) का शिलान्यास : नितिन गडकरी  - Mukhyadhara

अच्छी खबर: मार्च में होगा मसूरी टनल (Mussoorie Tunnel) का शिलान्यास : नितिन गडकरी 

admin
nitin

अच्छी खबर: मार्च में होगा मसूरी टनल (Mussoorie Tunnel) का शिलान्यास : नितिन गडकरी 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मंत्री गणेश जोशी, मसूरी टनल के शिलान्यास का मांगा समय

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात कर मसूरी के लिए स्वीकृत 03 किलोमीटर लम्बी टनल के शिलान्यास का समय माँगा। विदित हो कि यह सुरंग आईटीबीपी अकादमी से प्रारंभ होकर आईएएस अकादमी तक जाएगी।इसके साथ ही, मंत्री जोशी ने नितिन गड़करी कि किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

मंत्री जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराते हुए कहा कि देहरादून से किमाड़ी मोटर मार्ग, जो देहरादून – मसूरी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है, को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से देहरादून मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। चूँकि पहाड़ों की रानी मसूरी में वर्ष भर सैलानियों का आवागमन होता है और अप्रैल से नवम्बर तक गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी यह मार्ग यात्रा रूट के तौर पर प्रयोग किया जाता है, अतः ऐसी स्थिति में देहरादून – किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से सैलानियों / श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को लाभ होगा।

यह भी पढ़े : केंद्र के बाद राज्य सरकारें अलर्ट : सितंबर में भारत आ गया था चीनी BF-7 वैरिएंट, जानिए किन प्रदेशों ने क्या-क्या बनाई रणनीति। उत्तराखंड में जल्द होगी गाइडलाइन जा

मंत्री ने कहा कि इस मोटर मार्ग के एक छोर पर देहरादून के शिमला बाईपास चौक तक वर्तमान में एन०एच० है और दूसरे छारे पर मसूरी में सुरंग निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं, जिसे एन०एच० द्वारा बनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति लगभग 30 कि०मी० लम्बाई के देहरादून – किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने से यहां एक ओर देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग में यातायात सुचारू रहेगा, वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली से देहरादून होते हुए गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा करने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: इस जिले में होंगे जमीनों के नए सर्किल रेट (circle rate) लागू, जिला प्रशासन ने की कवायद शुरू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्री को आस्वस्थ किया कि मसूरी टनल का शिलान्यास इसी वर्ष मार्च माह में किया जायेगा। उन्होंने किमाड़ी मार्ग को राजमार्ग बनाए जाने पर भी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े : कोरोना (Corona) को लेकर एक्शन में केंद्र : चीन में हाहाकार के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने की हाईलेवल की मीटिंग, देश में भी लग सकती हैं पाबंदियां

Next Post

लक्ष्य : देवभूमि के साथ उत्तराखंड को जाना जाएगा खेल भूमि के रूप में : रेखा आर्या (Rekha Arya)

लक्ष्य : देवभूमि के साथ उत्तराखंड को जाना जाएगा खेल भूमि के रूप में : रेखा आर्या (Rekha Arya) खेल महाकुंभ है प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का मंच खेल मंत्री रेखा आर्या ने ली शिक्षा और खेल विभाग के […]
rekha 5

यह भी पढ़े