खुशखबरी : हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच 1 अगस्त से चलेगी पैसेंजर ट्रेन (passenger-train), मुरादाबाद रेल मंडल ने दी हरी झंडी, यात्रियों को मिलेगी राहत   - Mukhyadhara

खुशखबरी : हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच 1 अगस्त से चलेगी पैसेंजर ट्रेन (passenger-train), मुरादाबाद रेल मंडल ने दी हरी झंडी, यात्रियों को मिलेगी राहत  

admin
IMG 20220729 WA0028

ऋषिकेश/मुख्यधारा

उत्तराखंड के दो धार्मिक नगर हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच दैनिक यात्रियों को अब ट्रेन का तोहफा (passenger-train) मिलने जा रहा है। मुरादाबाद रेलवे मंडल ने 2 दिन बाद यानी 1 अगस्त से हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच एक पैसेंजर ट्रेन (passenger-train) चलाने की हरी झंडी दे दी है। इन दोनों शहरों के बीच पिछले काफी समय से ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी।

बता दें कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में हरिद्वार से ऋषिकेश और ऋषिकेश से हरिद्वार लोग आते जाते हैं। इस ट्रेन के संचालन के बाद इस रूट पर चलने वाले दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

इससे पहले कुंभ मेले में अस्थाई तौर पर हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच ट्रेन का संचालन होता था। बाद में यह बंद कर दी गई थी।

बता दें कि हरिद्वार और ऋषिकेश में हर दिन श्रद्धालु पहुंचते हैं। अब हरिद्वार से पहली बार ऋषिकेश के लिए पैसेंजर ट्रेन (passenger-train) संचालित होने जा रही है। पैसेंजर ट्रेन दिन में दो बार ऋषिकेश का सफर करेगी।

इस दौरान ट्रेन मोतीचूर, रायवाला, वीरभद्र होते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 5:10 बजे और सुबह 10:35 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होंगी। दोनों ट्रेन 6:15 बजे और 11:40 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से एक अगस्त से शुरू किया जाएगा।

वहीं ऋषिकेश से पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:50 बजे चलकर 8:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

 

यह भी पढें : पौड़ी से दु:खद खबर : गुलदार ने पांच वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट, क्षेत्रवासी सहमे

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इस सरकार ने किए कई आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले (IAS-PCS Transfer), कई डीएम भी बदले, देखें शासनादेश

 

Next Post

अच्छी खबर: CM Dhami का ये संकल्प धरातल पर उतरा तो 2025 तक "ड्रग्स फ्री देवभूमि" हो जाएगा उत्तराखंड (drug free devbhoomi)

वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में करें काम : सीएम पुष्कर सिंह धामी दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनाने के निर्देश ड्रग्स सप्लाई पर प्रहार के साथ बच्चों व युवाओं की काउंसिलिंग की हो व्यवस्था मुख्यमंत्री […]
1659083521411

यह भी पढ़े