देहरादून/मुख्यधारा
यदि आप आगामी चार दिनों के भीतर उत्तराखंड भ्रमण का प्लान बना रहे हैं तो जरा सावधान जाइए। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते भूस्खलन, जलभराव व नदियों का जलस्तर बढने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा सोमवार 4 जुलाई को देहरादून समेत नैनीताल व बागेश्वर जनपद के लिए भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 5, 6 व 7 जुलार्ई को देहरादून सहित पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा 7 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी एवं चंपावत जनपदों में भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) के चलते संवेदनशील स्थलों पर भूस्खलन व पहाड़ी से चट्टान गिरने की आशंका है। इसके अलावा सड़कों पर मलबा आने, भू धंसाव होने के साथ ही नदी एवं नालों का जलस्तर बढऩे की भी संभावना है। इसके चलते नदी तटों के इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। ऐसे में किसी भी आपदा से बचने को लेकर सतर्क व अलर्ट रहने को कहा गया है।
कई सड़कें क्षतिग्रसस्त
बताते चलें कि बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते (Heavy Rain in Uttarakhand) अब तक कई सड़कें क्षतिग्रसस्त हो गई हैं, जहां यातायात प्रभावित हुआ है। लोक निर्माण विभाग सड़कों को यातायात के लिए सुचारू करने के लिए जोर-शोर से जुटा हुआ है।
बोल्डर गिरने से 7 लोगों ने गंवाई जान
आपदा के लिहाज से अति संवेदनशील उत्तराखंड में पिछले एक पखवाड़े में विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी से वाहनों पर बोल्डर गिरने की नौ घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिनमें 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा 26 लोग घायल हुए हैं।
देहरादून स्मार्ट सिटी की कई अहम सड़कें बन रही तालाब
बीते दो-तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) के बाद देहरादून स्मार्ट सिटी की कलई खुलकर भी आम जन के समक्ष आ चुकी है। बारिश के बाद देखा जा रहा है कि देहरादून की धड़कन के रूप में पहचाने जाने वाले घंटाघर के निकट, रायपुर रोड कोतवाली से कुछ पहले सहित कई अहम सड़कें कुछ देर की बारिश में ही तालाब बन जा रही हैं। इससे वाहनों व राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानों को भी इससे नुकसान पहुंच रहा है।
यह भी पढें: ब्रेकिंग : देहरादून में पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले (Police Transfer), देखें सूची
यह भी पढें: दु:खद (Accident): यहां चलती कार पर गिर गई भारी चट्टान। दो लोगों के दबने की सूचना
यह भी पढें: हादसा : केदारनाथ यात्रा मार्ग से आ रही दिल झकझोरने वाली ये दु:खद खबर